
प्रदेशाध्यक्ष ज्वालापुर में कांग्रेस कार्यकर्त्ता सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने रविवार को पुल जटवाड़ा ज्वालापुर में आयोजित कांग्रेस कार्यकर्त्ता सम्मेलन में शिरकत करते हुए कहा कि कांग्रेस प्रदेश भर में बूथ स्तर तक कांग्रेस को मजबूत करने के लिये प्रत्येक जनपद में कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित कर रही है। भाजपा के शासन में हुए घोटालों और अंकिता हत्याकांड के साथ-साथ केदारनाथ मंदिर में हुई सोने की चोरी जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस लोकसभा चुनाव में जनता के बीच जा रही है। हिमाचल के विधायकों का उत्तराखंड पहुंचने के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भाजपा का असली चेहरा सबके सामने है, अब जनता को ही तय करना है कि वो किसके साथ खड़ी होती है। कांग्रेस लोकसभा चुनाव में जाने को तैयार है, जिसके लिए वह अपने बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से सम्पर्क साध रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार के कार्यकाल में हुए भर्ती एवं अन्य विभागों में हुए घोटालों और अंकिता हत्याकांड में दोषियों को कड़ी सजा की मांग की है। केदारनाथ में सोने की चोरी जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस चुनाव में जा रही है। लोकसभा चुनाव में हरिद्वार से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही हैं पार्टी को तय करना हैं कि चुनाव किस को लड़ाना है। पार्टी हाईकमान जो भी उनको आदेश देगी, उसको ईमानदारी व निष्ठा के साथ पालन करेगेें। प्रदेशाध्यक्ष होने के नाते उनकी पहली प्राथमिकता हैं कि उत्तराखंड की पांचों सीटों पर कांग्रेस को जीत दिलाना। उत्तराखण्ड की पांचों सीटों पर कांग्रेस विजयी हो, उसके लिए वह जनता के बीच जाकर भाजपा के कारनामों का उजागर करेगें।