तीर्थ पुरोहित, ब्राह्मणों के विजय तिलक के साथ कांग्रेसियों का जनसंपर्क अभियान जारी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांग्रेस पार्टी नगर निगम हरिद्वार चुनाव में कॉरिडोर, नशा मुक्त, बिगड़ती कानून व्यवस्था और मेडिकल कालेज के निजीकरण को मुद्दा बनाकर जनता के बीच में है। कांग्रेस के इस मुद्दे को व्यापारियों व स्थानीय जनता का पूरा समर्थन मिल रहा है। जिसको लेकर कांग्रेसी कार्यकर्त्ता काफी उत्साहित है। जनता के प्यार और समर्थन की तस्वीर सामने आयी है। खन्ना नगर में वार्ड नम्बर 19 में प्रचार के दौरान कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी बालियान और वार्ड पार्षद प्रत्याशी आयुषी टंडन का वार्ड की जनता ने जिस प्रकार दोनों प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत करते हुए उनको पूरा समर्थन किया है।
इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज सैनी ने कहा कि जनता का प्यार और समर्थन कांग्रेस की मेयर और वार्ड पार्षद प्रत्याशियों को लगातार मिल रहा है। उसको लेकर कांग्रेस में उत्साह है। जिसको देखकर लग रहा हैं कि इस बार भी नगर निगम हरिद्वार में मेयर कांग्रेस पार्टी की बनने जा रही है। और बार्ड में अधिक से अधिक कांग्रेस के ही पार्षद जीत कर जाने के सकेत मिल रहे है। सभी 60 वार्डो में ऐसा ही प्यार व समर्थन जनता को कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों मिल रहा है। जोकि कांग्रेस पार्टी के लिए अच्छे सकेंत है।
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी बालियन के नया हरिद्वार कॉलोनी में प्रचार के दौरान कांग्रेस सेवादल अश्यक्ष इंजीनियर अश्विन कौशिक के कार्यालय पर तीर्थ पुरोहित, ब्राह्मणों श्रेय शर्मा, मानस विद्याकुल, यश शुक्ला, रेवांत शर्मा, राहुल पांडेय द्वारा मंत्रोचारण के बीच स्वागत करते हुए विजय तिलक के साथ जीत की कामना की। ब्राह्मणों का आशीर्वाद के उपरांत पूरे कांग्रेस मेयर प्रत्याशी अमरेश देवी ने क्षेत्र में जनसंपर्क किया। निगम चुनाव की तिथि जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं वैसे-वैसे मेयर प्रत्याशी के बेटे वरुण बालियान द्वारा जनसर्म्पक अभियान तेज कर डोर-डोर पहुंचकर कांग्रेस मेयर और क्षेत्र के वार्ड पार्षद के लिए मतदान करने की अपील कर रहे है।
महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग ने भी अपनी टीम के साथ जन सम्पर्क अभियान तेज करते हुए कांग्रेस की मेयर और वार्ड पार्षरों की जीत के लिए जनता के बीच है। उन्होंने प्रचार के दौरान लोगों से कॉरिडोर, बिगड़ती कानून व्यवस्था, नशा मुक्त और मेडिकल कॉलेज का निजीकरण के मुद्दे को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष़्ा में मतदान करने की जनता से अपील कर रहे है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरली मनोहर एवं सोम त्यागी ने कहा कि हरिद्वार की जनता अपना हित कांग्रेस पार्टी में देख रही है। जिस तरीके से कांग्रेस की मेयर के शहर व जनहित कार्यो के बीच भाजपा रोड़ा बनी रही। लेकिन इस बार जनता कांग्रेस मेयर के साथ-साथ 60 वार्डो से अधिक से अधिक पार्षद जीता कर निगम बोर्ड में भेजने के मूड में देखी जा रही है। जिससे बिना किसी रूकावट के शहर व जनहित के कार्य किये जा सके।
इस मौके पर कैश खुराना, दीपक टंडन, लता जोशी, अंजू मिश्रा, शशि झा, नलिनी दीक्षित ,रचना शर्मा, उदित विद्याकुल पूर्व महासचिव ,रोहित सहगल, पंडित राकेश शर्मा , शिखा शर्मा, राजू सहगल ,रजनी सहगल, अरविंद अधिकारी, राजेश शर्मा, कमल शर्मा, अश्वनी शर्मा, हिमांशु बहुगुणा, सचिन चौधरी, रामबाबू बंसल, मनोज धीमन ,लक्ष्य चौहान, ओम पहलवान, आरती खुराना ,मालिनी भास्कर ,रजनीश अग्रवाल ,रमा टंडन ,सुषमा टंडन ,सागर टंडन ,रूबी टंडन ,राज कुमार खुराना ,गगन खुराना ,नीरज शर्मा ,शशि भूषण ,प्रतीक भास्कर ,सीमा शर्मा ,अनिरुद्ध शर्मा ,अरुण शर्मा, सुमन तनेजा ,पुष्पा पंवार ,पूनम राज सहित वार्ड की सम्मानित जानता भारी संख्या में उपस्थित रही।