
स्टोन क्रेशर मालिक ने कराया श्यामपुर थाने में मकदमा, जांच शुरू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कांग्रेसी नेता ने विवाह समारोह में स्टोन क्रेशर मालिक को गोली मारने की धमकी देने के आरोप का मामला सामने आया है। स्टोन क्रेशर मालिक ने श्यामपुर थाने में तहरीर देकर कांग्रेसी नेता के खिलाफ गोली मारने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताते चले कि चर्चित कांग्रेसी नेता पर पूर्व भी कई मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
श्यामपुर थाना प्रभारी अनिल चौहान ने बताया कि स्टोन क्रेशर मालिक अभिषेक गर्ग निवासी कनखल ने तहरीर देते हुए आरोप लगाया कि 11 अप्रैल की रात को कटेबड में एक विवाह समारोह में कांग्रेसी नेता गुरजीत लहरी ने उसके साथ अभद्रता करते हुए गोली मारने की धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर कांग्रेसी नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मालूम हो कांग्रेसी नेता गुरजीत सिंह लहरी का भी खनन का कारोबार है और स्टोन क्रेशर स्वामी अभिषेक गर्ग का स्टोन क्रेशर है, किसी बात को लेकर खनन कारोबारी व स्टोन क्रेशर स्वामी के बीच पहले से ही विवाद चला आ रहा है।
बताया जा रहा हैं कि विवाह समारोह में दोनों के आमने सामने आने पर कांग्रेसी नेता का गुस्सा स्टोन क्रेशर स्वामी को देखकर फूट पड़ा। आरोप हैं कि उन्होंने गोली मारने की धमकी दी। पूर्व में भी कांग्रेसी नेता पर कई मुकदमे दर्ज हैं। थाना प्रभारी ने बताया कांग्रेसी नेता के पास किसी असलहे का लाइसेंस नहीं है, मामले की जांच करने के बाद कार्रवाई की जाएगी।