मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर को एक एक्स-रे मशीन उपलब्ध कराई गई थी। जिसका इंस्टालेशन का कार्य पूर्ण कराते हुए रोगियों के एक्स-रे का कार्य आरंभ कर दिया गया है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार डॉ. मनीष दत्त ने अवगत कराया है कि टीबी मुक्त पंचायत के अंतर्गत ब्लॉक खानपुर को टीबी फ्री ब्लॉक हेतु चिन्हित किया गया है। उक्त मशीन टीबी फ्री ब्लॉक के अभियान में बहुत उपयोगी साबित होगी।
डॉ. आर के सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं जिला क्षय रोग अधिकारी हरिद्वार, डॉ अनिल वर्मा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी लक्सर, डॉ विनीत चिकित्सा अधीक्षक सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर द्वारा शुभकामनाएं दी गयी है।