
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। श्री संत शिरोमणी श्री सैन आश्रम नया हरिद्वार में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें धर्मपाल सिंह ठेकेदार के छोटे बेटे नितिन कुमार सिंह का पीसीएस परीक्षा में उत्तीर्ण होने तथा वार्णिज्य कर अधिकारी बनने पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों सहित सैन समाज के लोगों ने सिक्कों से तोल कर सिल्वर मेडल से सम्मानित किया। शहर व सैन समाज के लोगों ने धर्मपाल सिंह ठेकेदार व उनके परिवार को बधाई दी। इस अवसर पर वीरभान, चन्द्रप्रकाश, मनोज बर्छिवाल, बिजेन्द्रपाल, सुरेन्द्रपाल, इंस्पेक्टर नवबहार सिंह, राधेश्याम, रमेश चन्द्र, मास्टर उमाशंकर, जयपाल, प्रेमपाल, सुन्दपाल, अनिल ठाकुर, ब्रहा्र सिंह, संजीव कुमार, अनुज सिंह ;पार्षदद्ध, विरेन्द्र कशवाह, महेन्द्रपाल, धर्मपाल, डाॅ. अरूण कुमार, राम अवतार, जय कुमार, राजेन्द्र, राज कुमार, प्रज्जवल, भूपेन्द्र कुमार, पुष्पेन्द्र कुमार, सुध्ीर, सतीश आदि मौजूद थे।