
स्वास्थ्य रहने के लिए रक्दान जरूर करेेंः दिनेश लखेड़ा
रक्तकेन्द्र जिला चिकित्सालय में कल लगेगा रक्तदान शिविर
आजो मिलकर मानव जीवन बचाने के अभियान में करें सहयोग
स्व. श्री गोविंद बल्लभ उपाध्याय की पुण्य स्मृति में लगेगा शिविर
अनूप कुमार/ अर्क शर्मा
हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड द्वारा स्व. श्री गोविंद बल्लभ उपाध्याय जी की पुण्य स्मृति में 07 मई 23 को 11वां रक्तदान शिविर रक्तकेन्द्र जिला चिकित्सालय हरिद्वार में लगाया जा रहा है। इस बात की जानकारी रक्तकेन्द्र जिला चिकित्सालय हरिद्वार के प्रभारी डॉ रविन्द्र चौहान ने दी है।

उन्होंने कहा कि रक्तदान शिविर प्रातः 09 बजे स्व. गोविंद बल्लभ उपाध्याय जी के चित्र पर माल्यापर्ण और पुष्प अर्पित कर प्रारंभ किया जायेगा। इस रक्तदान शिविर में सभी रक्तदाताओं और कर्मचारियों से अनुरोध किया गया हैं कि अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर में पहुंचकर रक्तदान कर रक्तदान की कमी से मरने वालों को जीवन बचाने में सहयोग करेें। रक्तकेन्द्र जिला चिकित्सालय हरिद्वार द्वारा थैलेसीमिया, केंसर, गर्भवती महिलाओं, हीमोफीलिया के रोगियों को निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाता है। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से ऊपर और 50 किलो वजन का व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करने से ह्रदय घात, ब्रेन हेमरेज, हाई बीपी को कम करता है। इसलिये हर व्यक्ति को अपना स्वास्थ्य को मैनटेन रखने और दूसरे के जीवन को बचाने के लिए रक्तदान अवश्य करें। रक्तदान से पूर्व रक्तदाता की काउंसलिंग एवं मेडिकल एग्जामनेशन दान किये गए रक्त की छह जानलेवा गंम्भीर रोगों की भी जांच अत्याधुनिक मशीनों द्वारा जांच की जाती है।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, जिलाध्यक्ष जीवन भगत, कार्यवाहक जिला अध्यक्ष सुरेंद्र, जिला मंत्री राकेश भँवर ने संयुक्त रूप से शहर के हर जिम्मेदार नागारिक से अपील की हैं कि वह स्वयं व अपने आसपास के लोगों और दोस्तों के साथ मानव जीवन बचाने के लिए चलाये जा रहे रक्तदान शिविर अभियान में पहुंचकर रक्तदान अवश्य करेें। मानव जीवन बचाने के लिए रक्तदान करने से बड़ा कोई दान दुनिया में नहीं है। रक्तदान करने से शरीर में कोई कमजोरी नहीं होती, बल्कि रक्तदान करने से व्यक्ति का स्वास्थ्य मैनटेन रहता है। इसलिए हर व्यक्ति को तीन माह के भीतर एक बार रक्तदान जरूर करना चाहिए। आओ हम सब मिलकर मानव जीवन बचाने के लिए चलाये जा रहे रक्तदान अभियान का हिस्सा बने। उन्होंने सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों से भी रक्तदान करने की अपील की है।