
दवाई भी जरूरी और कडाई भी जरूरी संदेश का पालन करें: डॉ.सेंगर
एकता के साथ महामारी का सामना करते हुए बचाव करना है: डॉ.चौधरी
विश्व रेडक्रास दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन
लीना बनौधा
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में जिलाधिकारी सी. रविशंकर के निर्देशन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके झा के मुख्य संयोजन एवं रेडक्रास सचिव डा. नरेश चौधरी के संयोजन में विश्व रेडक्रास दिवस पर कोविड-19 वैक्सीनेशन के साथ-साथ ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में वैक्सीनेशन के लिये आये हुए लाभार्थीयों को एक संगोष्ठी किया गया। विश्व रेडक्रास दिवस पर इस वर्ष कोविड-19 के बावजूद रेडक्रास स्वयं सेवकों द्वारा बिना रूके हुए दृढ़ संकल्प और एक जुट होकर कार्य करने के लिये सराहना करना है, तथा दुनिया को भी दृढ़ संकल्प और एकता का संदेश देना है।
जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने विश्व रेडक्रास दिवस पर आम जनमानस को आवाह्न किया कि आज विश्व रेडक्रास दिवस पर कोरोना जैसी महामारी का अपनी ईच्छा शक्ति को दृढ रखते हुए ही डटकर मुकाबला करें, तब ही ये विश्व की भयानक बीमारी जड़ से समाप्त हो पायेगी।
कुम्भ मेलाधिकारी स्वास्थ्य डा0 अर्जुन सिंह सेंगर ने भी वैक्सीनेशन सेन्टर पर उपस्थित लाभार्थियों को जागरूक करते हुए कहा कि हम इस कोरोना महामारी की श्रृखंला को तभी तोड सकते है जब हम सब मिलकर ‘‘दवाई भी जरूरी और कडाई भी जरूरी‘‘ संदेश का पालन करने के लिये पूर्णरूप से संकल्प ले।
रेडक्रास सचिव डा0 नरेश चौधरी ने ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय में कोविड-19 वैक्सीन सेन्टर पर आये हुए लाभार्थियों एवं रेडक्रास स्वयं सेवकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्व में कोराना महामारी की वजह से जो जनमानस में डर बैठा हुआ है। उस डर को निकालते हुए हम सबको दृढ़ संकल्प और एकता से इस महामारी का सामना करते हुए बचाव करना है। हम सबको अपना नम्बर आने पर कोविड-19 वैक्सीन भी अवष्य लगवानी है तथा वैक्सीनेशन के बाद कोई भी लापरवाही न करते हुए कोविड गाइड लाईन का कडाई से पालन करना है तब ही हम इस भयानक वैश्विक महामारी से अपने आपको, अपने परिवार को, अपने अडोसी-पडोसियों को एवं सम्पूर्ण जनमानस को बचा सकते है।
वैक्सीनेशन सेन्टर पर वैक्सीन लगवाने में एवं संगोष्ठी में सहयोग करने वाले रेडक्रास स्वयं सेवकों में मुख्यरूप से विकास देशवाल, डा0 भावना, डा0 अंजली, डा0 उर्मिला पाण्डेय, सलोनी देशवाल, शैलजा, गीता चैहान, सोनिया, पूनम, अनिल सिंह नेगी, संतोश आदि ने सराहनीय सहयोग किया। वैक्सीनेशन सेन्टर पर मुख्यरूप से श्री पंचायती उदासीन बडा अखाडा के मंहत महेश्वर दास, मेहन्त दुर्गा दास, मेहन्त केशवानन्द, मंहत गोविन्द दास, महार्निवाणी अखाडा के महंत रविन्द्रपुरी, अशोक भारती, मृत्युज्यंपुरी, सूर्या मोहन गिरी, पूर्व गंगा सभा एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी आदि ने कोविड-19 वैक्सीन लगवाई।