■पार्षद के नेतृत्व में कॉलोनीवासियों ने किया गेस्ट हाउस व दुकान के बाहर प्रदर्शन
■एक सप्ताह के भीतर पुलिस और आबकारी के पड़े चुके दो छापे, नतीजा शून्य
■गेस्ट हाउस संचालक का कॉलोनिवासियों ने किया समाजिक बहिष्कार
■निर्णयः संचालक को ना तो अपने कार्यक्रम में बुलायेगे और ना ही उनके यहां जाएगें
■गेस्ट हाउस संचालक ने लिखित में भविष्य में अनैतिक कार्य ना करने का दिया भरोसा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार । गेस्ट हाउस में संचालित सैक्स रैकेट और कांफेशनर की दुकान की आड़ में बेची जा रही शराब के विरोध में कॉलोनीवासियों ने स्थानीय पार्षद के नेतृत्व में जमकर हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत कराते हुए मामले की जानकारी ली। गेस्ट हाउस संचालक द्वारा मायापुर चौकी में लिखित में अवैध धंधे संचालित ना करने का अश्वासन दिया। जिसके बाद कॉलोनी के लोग शांत हुए। कॉलोनीवासियों ने गेस्ट हाउस संचालक का समाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। कॉलोनीवासी ना तो गेस्ट हाउस संचालक को अपने यहां किसी कार्यक्रम में बुलायेगे और ना ही उसके किसी कार्यक्रम में जाएगें।

पार्षद ने कहा हैं कि जब तक गेस्ट हाउस संचालक अपने अनैतिक धंधों के प्रति दिये गये अश्वासन पर खरा नहीं उतरता, तब तक उसका समाजिक बहिष्कार जारी रहेगा। अवैध धंधे हो लेकर खुद लोगों का सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना, कही ना कही कोतवाली नगर पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा रहा है। बताया जा रहा हैं कि एक सप्ताह के भीतर पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा छापे की कार्यवाही के बाद भी गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई ना करना कॉलोनीवासियों के गुस्से का कारण बना है। पार्षद का आरोप हैं कि कॉलोनीवासी करीब 3-4 सालों से अनैतिक धंधों का दंश झेल रहे है। कई बार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित में शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ नहीं की गयी है।

बताते चले कि न्यू ऋषिकुल कॉलोनीवासियों ने क्षेत्र पार्षद ललित रावत के नेतृत्व में रविवार की सुबह क्षेत्र स्थित श्री गेस्ट हाउस और मुख्य सड़क पर स्थित कांफेशनर की दुकान के बाहर प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। सूचना पर मायापुर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गुस्साएं लोगों को शांत कर मामले की जानकारी ली। कॉलोनीवासियों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र के श्री गेस्ट हाउस में लम्बे समय से सैक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है। जिससे कॉलोनी की मां-बेटियों का यहां से निकलना मुश्किल हो गया है। इतना ही नहीं गेस्ट हाउस संचालक द्वारा अब अवैध रूप से शराब बेचने का काम भी शुरू कर दिया है। जिससे कॉलोनीवासियों के बच्चों पर इसका बुरा असर पड़ रहा है। जिसको लेकर कॉलोनीवासियों ने पुलिस की मौजूदगी में गेस्ट हाउस में संचालित किये जा रहे सैक्स रैकेट और अवैध शराब कारोबार को लेकर नारेबाजी की।
न्यू ऋषिकुल कॉलोनरी क्षेत्र के पार्षद ललित रावत का आरोप हैं कि क्षेत्र स्थित श्री गेस्ट हाउस में लम्बे समय से सैक्स रैकेट संचालित किया जा रहा है। जिसकी सूचना पर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा कई बार छापामारी की कार्रवाही भी की गयी। लेकिन उसके बावजूद पुलिस ने गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ कोई कड़ी कार्रवाई नहीं की। जिसका नतीजा हैं कि गेस्ट हाउस संचालक के हौसले इंतने बुंलद हैं कि संचालक ने अपने बेटे के साथ मिलकर अब अवैध रूप से शराब का कारोबार भी शुरू कर दिया है। गेस्ट हाउस संचालक का बेटा क्षेत्र की मुख्य सड़क पर कांफेशनर की दुकान की आड़ मंे शराब के अवैध धंधे को संचालित कर रहा है।
उन्होंने बताया कि एक सप्ताह के भीतर श्री गेस्ट हाउस में एंटी हा्रयूमन ट्रैफिकिंग सैल और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की गयी थी। इस दौरान इस कार्यवाही में टीम ने चार महिलाओं समेत सात लोगों को दबोचा था। लेकिन उसके बावजूद गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ कोई कडी कार्रवाई नहीं की गयी। टीम ने गेस्ट हाउस संचालक को दिखावे के लिए केवल गेस्ट हाउस में कमरा लेने वालों की रजिस्ट्रर में एंट्री ना करने पर केवल पुलिस एक्ट के तहत चालान की मामूली कार्रवाही करते हुए अपने कार्य की अतिश्री कर ली थी। लेकिन इस छापेमारी के कुछ दिन बाद ही आबकारी विभाग टीम ने गेस्ट हाउस और बेटे की दुकान में छापामार कार्रवाई की गयी।
पार्षद का आरोप हैं कि आबकारी विभाग ने गेस्ट हाउस से भारी मात्रा में शराब बरामद की थी। लेकिन आबकारी विभाग ने की कोई कड़ी कार्रवाही नहीं की। कॉलोनी में लम्बे समय से चल रहे अवैध धंधों को लेकर कॉलोनीवासियों में भारी आक्रोश है। कॉलोनीवासी करीब 3-4 सालों से अवैघ धंधों का दंश झेल रहे है। कई बार पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित में शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई गेस्ट हाउस संचालक के खिलाफ नहीं की गयी है। कॉलोनी में हो रहे अनैतिक धंधे के खिलाफ कॉलोनीवासियों ने आज खुद अपनी आवाज बंलद करते हुए अनैतिक धंधों का विरोध किया है।
पार्षद ने बताया कि कॉलोनीवासियों ने आज उनके आवास पर बैठक कर गेस्ट हाउस के माध्यम से संचालित किये जा रहे अनैतिक कार्य से क्षुब्ध होकर गेस्ट हाउस संचालक का समाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। कॉलोनीवासी ना तो गेस्ट हाउस संचालक को अपने किसी कार्यक्रम में आंमत्रित करेगा और ना ही उनके किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेगा। गेस्ट हाउस संचालक ने कॉलोनीवासियों के आक्रोश को देखते हुए चौकी में कॉलोनीवासियों के मौजिजों के बीच पुलिस को लिखित में अश्वासन दिया हैं कि वह आज से कोई अनैतिक कार्य नहीं करेगा। जिससे कॉलोनीवासियों को कष्ट हो। जिसके बाद कॉलोनीवासी शांत हुए।
प्रदर्शन करने वालों में पार्षद ललित रावत, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष जगत सिंह रावत, दीपक पांडे, मनीष रावत, रवि मिश्रा, विपिन शर्मा, गीता उप्रेती, वर्षा पोखरियाल, रितु उप्रेती, वंदना पांडे, उमा जोशी, सीमा भट्ट, सरिता पांडे, ललिता पांडे, निधि असवाल, कुसुम रावत, हेमा रावत, ममता पांडे, सुशील रावत, आयुषी रावत, मालती आदि मौजूद रहे।
