
पम्प कर्मी सहित तीन गिरफ्रतार, तमंचा व जिंदा कारतूूस बरामद
एसएसपी की ओर से टीम को ढाई हजार की ईनाम की घोषणा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चार दिन पूर्व दिनदहाडे सीएनजी पम्प की क्लैक्शन को लूटने का प्रयास करने वाले दो आरोपियों को बहादराबाद पुलिस ने चैंकिग के दौरान नहर पटरी से गिरफ्रतार किया हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लूट का प्रयास की बात कबूली है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही से 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया है। आरोपियों ने लूट की योजना का खाका तैयार करने वाले पम्प कर्मी का भी खुलासा किया है। पुलिस ने पम्प कर्मी को भी गिरफ्रतार कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना का खुलासा शनिवार को एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बहादराबाद थाना परिसर में पत्रकार वार्ता के दौरान किया। उन्होंने बताया कि 02 मार्च का रानीपुर झाल स्थित सीएनजी पम्प प्रबंधक राज सिंह पुत्र शीशराम निवासी नया गांव ज्वालापुर अपने साथी अनुज पाल के साथ दोपहर को बाइक से पम्प की कलैक्शन जमा करने के लिए शिवालिकनगर स्थित बैंक जा रहा था। इसी दौरान रानीपुर झाल पुल के पास ही पीछा कर रहे बाइक सवार दो युवकों ने उनको तमंचा दिखाकर कैश का बैंग लूटने का प्रयास किया। लेकिन पम्प कर्मी बाइक से कूद कर भाग निकलने में सफल हुए। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेनेे के बाद बदमाशों की तलाश की, मगर कोई सफलता नहीं मिली। उन्होंने बताया कि पम्प प्रबंधक राज सिंह की तहरीर पर बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। इस घटना का खुलासाा करने के लिए सीआईयू और बहादराबाद पुलिस को लगया गया। पुलिस और सीआईयू टीम शनिवार को नहर पटरी पर चैंकिग अभियान में जुटी थी कि इसी दौरान बाइक सवार दो संदिग्धें को दबोच लिया। जिन्होंने पूछताछ के दौरान सीएनजी पम्प कर्मियों के साथ 02 मार्च की दोपहर को लूट के प्रयास की बात कबूल ली। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम संदीप पुत्र चन्द्रपाल सिंह तोमर, देव तोमर उर्फ हरीश तोमर पुत्र चेतन पाल निवासीगण ग्राम भटियाना हाफिजपुर हापूड यूपी बताते हुए खुलासा किया कि दोनों ने मिलकर पार्टनरशिप में मुर्गी फार्म खोला था, लेकि बर्ड फ्रलू के चलते मुर्गीयां मर गयी। जिसकारण उनको आर्थिक उठानी पड़ी। उनके ही गांव का एक युवक राहुल तोमर पाल पुत्र ओम प्रकाश रानीपुर झाल स्थित सीएनजी पम्प में काम करता है। जिससे मदद मांगी तो उसी ने अपने पम्प का कैश लूटने की योजना तैयार कर तमंचे के साथ उनको हरिद्वार बुलाया था। राहुल पाल द्वारा ही पम्प से शिवालिकनगर के मार्ग की रेकी करायी थी। घटना में कामयाब न होने पर वह घबरा गये और बाइक और तमंचे को नहर पटरी की झाडियों में छुपाकर गांव भाग गये। मामला ठण्डा होने पर आज वह अपनी बाइक लेने के लिए आये थे और पकड़े गयेे। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस और सीआईयू टीम ने आरोपियों की निशानदेही से 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया। पम्प कर्मी सहित तीनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। एसएसपी की ओर से घटना का खुलासा करने वाली टीम को ढाई हजार का ईनाम की घोषणा की हैं। पुलिस ने आरोपियों को मेडिकल के पश्चात न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उनको जेल भेज दिया गया है।