
हाॅस्पिटल के खिलाफ कार्यवाही की मांग
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन शिकायत पोटल सहित सीएमओ हरिद्वार को मध्य हरिद्वार स्थित एक निजी हाॅस्पिटल के खिलाफ शिकायत करते हुए हाॅस्पिटल के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। जिसमें पीडित हरीश शर्मा निवासी श्रवण नाथ नगर हरिद्वार ने कहा कि वह अपनी गर्भवती पत्नी को 02 सितम्बर 19 को डिलवरी के लिए मध्य हरिद्वार स्थित निजी हाॅस्पिटल ले जाया गया था। जहां पर चिकित्सकों ने उसको 35 हजार का पूरा पैकेज बताया था। लेकिन हाॅस्पिटल की ओर से निर्घारित पैकेज से अधिक पैसा वसूला गया। इतना ही नहीं हाॅस्पिटल के मडिकल स्टोर से दवाओं में भी अंकित रेट से अधिक पैसा वसूला गया। जब उसके द्वारा चिकित्सकों से शिकायत की गयी तो उसके साथ अभद्रता तक की गयी। पीडित की ओर से हाॅस्पिटल के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है।