
श्रेष्ठ कार्य के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर को किया सम्मानित
लीना बनौधा
हरिद्वार। गांधी एवम शास्त्री जयंती के उपलक्ष्य में उप-जिला (मेला) चिकित्सालय हरिद्वार परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बापू व शास्त्री जी को माल्यार्पण वा पुष्प भेंट कर उनके आदर्शाे को पुनः स्मरण किया गया। इस कार्यक्रम में अर्जुन कुमार के द्वारा प्रस्तुति कर देश के प्रति जिम्मेदारियों के प्रति भी जागरूक किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश गुप्ता के नेतृत्व में, मेला अस्पताल में भारत सरकार के आह्वान स्वच्छता पखवाड़ा मनाया गया। इसके अंतर्गत अस्पताल के समस्त चिकित्साकर्मी मिलकर स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। सभी ने मिलकर अस्पताल परिसर, हर्बल गार्डन एवम चिकित्सालय के इर्द-गिर्द नाली-नालों को साफ करने का बीड़ा उठाया और इसी माध्यम से समाज सेवा तथा स्वास्थ्य एवम बीमारियों के प्रति जागरूक किया। इस दौरान अर्जुन कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर को स्वच्तांके प्रति बेहतरीन व समर्पित कार्य के लिए, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश गुप्ता, वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज द्विवेदी, वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉ राजीव रंजन तिवारी, प्रभारी वायरोलॉजी लैब डॉ निशात अंजुम, पैथोलॉजिस्ट डॉ तेजस्विता बिष्ट, डॉ सचिन गुप्ता, कोविड 19 नोडल अधिकारी डॉ वैभव कोहली, डॉ प्रदीप बिष्ट, डॉ करिश्मा, डॉ निशा, नर्सिंग अधीक्षिका श्रीमती राकेश अग्रवाल व सभी नर्सिंग अधिकारी, नितिन शर्मा, शुभम भट्ट, कल्याण, अशोक चीकू, विजेंद्र व अन्य चिकित्साकर्मी उपस्थित रहें।