- चोर हजारों की नगदी व सोने के जेवर ले उड़े
- मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बीती रात नगर मजिस्ट्रेट परिसर स्थित रिटायर्ड कर्मी के मकान का ताला तोड़ कर घर से हजारों की नगदी, सोने चांदी के जेवर और घरेलू सामान चोर ले उड़े। चोरो ने घटना को तब अंजाम दिया, जब परिवार बेटे के पास रूदपुर गया था। घटना की जानकारी परिवार के लौटने पर हुई। घटना से हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार रिटायर्ड कर्मी ऋषि पाल पुत्र स्व. सुगंध चन्द निवासी नगर मजिस्ट्रेट परिसर हरिद्वार 27 अगस्त को परिवार के साथ रूदपुर रह रहे बेटे की तबीयत खराब होने पर उसको देखने गए थे।बताया जा रहा कि जब ऋषिपाल आज दुपहर हरिद्वार पहुंचे, तो देखा कि कमरे का ताला खुला था। जिसको देखकर किसी घटना की आशंका को भांपते हुए जब भीतर पहुंचे तो कमरे का ताला टेबल रहा मिला। जब उन्होंने घर का निरीक्षण तो देखा कि अलग अलग कमरे में रखी गोदरेज की अलमारी खुली पड़ी थी औऱ समान बाहर बिखरा पड़ा था। अलमारी से करीब पचास हजार की नगदी और सोने चादी के जेवरात गायब थे। घटना की जानकारी से परिसर में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। लेकिन समाचार लिखे जाने तक घटना की तहरीर नही दी गई हैं।
