
लीना बनौधा
हरिद्वार। आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में रविवार को आईआईटी,एनसी निगम रूड़की सभागार में जिलाधिकारी हरिद्वार विनय शंकर पाण्डेय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत, जिलाधिकारी सहारनपुर अखिलेश सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर आदि अधिकारियों की एक आवश्यक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में चुनाव के दौरान बाॅर्डर क्षेत्रा में मदिरा के भण्डारण एवं अवैध वितरण को रोकना, मदिरा की संवेदनशील दुकानों की सूची तैयार करना एवं गहन अनुवीक्षण करना, मदिरा की दुकानों द्वारा स्टाॅक रजिस्टर का रख-रखाव सुनिश्चित किये जाने, मदिरा की बिक्री के लिये टोकनों अथवा कूपनों का प्रयोग करने वाले दुकानों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने आदि के सम्बन्ध् में विस्तृत विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु बाॅर्डर पर चेक पोस्ट तैयार कर सभी वाहनों की गहराई से जांच करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। इसके अलावा बाॅर्डर जनपदों के एसडीएम एवं सीओ को ये भी निर्देश दिये गये कि वे आपस में संवाद बनाये रखें तथा आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुये समय-समय पर बैठकों का भी आयोजन करते रहें।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी हरिद्वार पीएल शाह, अपर जिलाधिकारी सहारनपुर सुश्री अर्चना द्विवेदी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी हरीश रावत, एएसडीएम रूड़की विजयनाथ शुक्ल, एसपी सिटी सहारनपुर राजेश कुमार, एसपी देहात सहारनपुर अतुल कुमार, एसपी देहात हरिद्वार पी डोभाल, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, सीओ लक्सर सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।