
गुजरात पुलिस ने किया ब्रह्रपुरी से अपह्रत किशोरियों को बरामद
अपह्रणकत्ता 9 अप्रैल से ब्रह्रपुरी में किशोरियों के साथ रह रहा था
बिना आमद दर्ज कराये गुजरात पुलिस ने की कार्यवाही
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। गिरफ्रत में आये अपह्रर्णकत्ता् ने पुलिस की कार्यवाही से बचने के लिए बीती रात आश्रम की तीसरी मंजिल से छलांग कर आत्महत्या कर ली। घटना से हड़कम्प मच गया, सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा हैं कि गुजरात पुलिस ने सोमवार की दोपहर को कोतवाली नगर में बिना अपनी आमद दर्ज कराये, ब्रहा्रपुरी क्षेत्र के एक मकान पर छापा मारकर अपह्रत दोनों किशोरियों को बरामद करते हुए आरोपी को दबोच लिया था। जोकि 9 अप्रैल से किराये पर रह रहा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और मृतक के परिजनों के हरिद्वार पहुंचने का इंतजार किया जा रहा है। प्राप्त जानाकरी के अनुसार बीती रात श्रवण नाथ नगर स्थित चिंतामणी आश्रम की तीसरी मंजिल से एक युवक ने छलांग लगा दी। घटना से आश्रम में हड़कम्प मच गया। घायल युवक को आश्रम के लोगों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सको ने युवक को मृत घोषित कर दिया। आश्रम के प्रबंधक की सूचना पर पुलिस आश्रम पहुंची और घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा हैं कि 05 अप्रैल को 26 वर्षीय युवक मुलुभा निवासी नरसिंह टेकरी थाना द्वारका गुजरात पडौसी की दो किशोरियों को बहला फुसला कर फरार हो गया था। जिसके खिलाफ गुजरात के थाना द्वारिका में दोनों किशोरियों के अपह्रण का मुकदमा आरोपी युवक के खिलाफ दर्ज कर लिया गया था। गुजरात पुलिस द्वारा आरोपी के मोबाइल सर्विलांस पर लगाया गया था। जिसकी लोकेशन उत्तराखण्ड के हरिद्वार के कोतवाली नगर स्थित ब्रह्रपुरी इलाके में मिली। जिसपर थाना द्वारिका से हेड कांस्टेबल नरेश गुजिया व कांस्टेबल अला भाई दोनों अपहर्ताओं की बरामदगी के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना द्वारिका प्रकाश कुमार के द्वारा भेजे गए थे जो कि 27 अप्रैल को हरिद्वार पहुंचे थे इनके साथ एक अपह्रत किशोरी के पिता व मामा भी साथ थे। बताया जा रहा हैं कि गुजरात पुलिस ने कोतवाली नगर में अपनी आमद दर्ज कराये बिना ही सोमवार की दोपहर ढाई बजे ब्रह्रपुरी स्थित गौत्तम निवास पर छापा मारकर दोनों किशोरियों को बरामद करते हुए आरोपी को दबोच लिया। लेकिन दोपहर को वापसी के लिए कोई ट्रेन व बस न होने के कारण सभी श्रवण नाथ नगर स्थित चिंतामणी आश्रम की तीसरी मंजिल स्थित कमरा नम्बर 303 में रात तक विश्राम के लिए ठहर गये। बताया जा रहा हैं कि जब रात करीब 10 बजे वापस जाने के लिए तैयारी में जुटे थे, तभी आरोपी युवक ने उस वक्त तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जबकि कमरे से बाहर निकलते समय एक सिपाही कमरे का ताला लगा रहा था और रेलिंग के साहरे खडे अरोपी ने छलांग लगा दी। घटना से आश्रम में हड़कम्प मच गया। घायल युवक को गुजरात के सिपाही आश्रम के कर्मियों की मदद से उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गये। जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया। आश्रम प्रबंधक की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने मामले की जानकारी आलाधिकारियों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मृतक के परिजनों के हरिद्वार पहुंचने की प्रतिक्षा का रही है। सीओ सिटी अभय सिंह के अनुसार बीती रात सूचना मिली कि एक युवक ने चिंतामणी आश्रम की तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन वहां पहुंचने पर मामला जानकारी में आया कि गुजरात से दो किशोरियों का अपह्रर्ण कर हरिद्वार लाया गया था। जिनको आरोपी ब्रह्रपुरी में किराये के कमरे में रखे हुए था। गुजरात के द्वारका थाने की पुलिस ने बीते दिन कोतवाली नगर में बिना अपनी आमद दर्ज कराये छापा मारकर किशोरियों को बरामद कर आरोपी को दबोच लिया था। जिसको वापस ले जाने के लिए कोई ट्रेन व बस नहीं मिली तो राततक सभी चिंतामणी आश्रम में ठहर गये। और रात को वापस लौटते समय आरोपी ने तीसरी मंजिल से कूूद गया। जिसको अस्पताल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना के सम्बंध् में द्वारका थाने के एसएचओ को सूचना दे दी गयी है। मृतक के परिजनों के हरिद्वार पहुंचने की प्रतिक्षा की जा रही है।