
सरकार ने स्कूल खोलने की अनुमति गाइडलाइन के साथ दी
लीना बनौधा
हरिद्वार। देश में कोरोना वायरस के मामलों में कमी के बाद अब धीरे- धीरे सभी चीजों पर छूट मिलती जा रही है। राज्यों में लंबे समय से बंद स्कूल को लेकर आज डीपीएस दौलतपुर स्कूल में एक कोविड-19 जागरूकता और कोविड-19 के दौरान आनलाइन पढ़ाई के लिए बच्चो को पुरस्कृत किया गया। बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर राजीव शर्मा मौजूद थे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खुशी की बात है कि राज्य सरकारें कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए 08 फरवरी से स्कूल खोलने की अनुमति दे दी गयी है। इस मौके पर प्रिंसिपल पूनम श्रीवास्तव ने बताया कि सरकार ने स्कूल खोलने को लेकर कुछ गाइडलाइन भी जारी की गयी है। जिसका पालन करना अनिवार्य होगा। हमने पूरे स्कूल को सेनेटाइज, हैंडवाॅश, थर्मलस्कैनिंग जैसी चीजों को प्रमानेट कर दिया है। कहा कि उत्तराखंड सरकार ने अपने यहां कोरोना के मामले कम होने के कारण 06 फरवरी से स्कूल खोलने की घोषणा कर दी है। सरकार ने बताया कि कक्षा 6 से 11 तक के छात्रों के लिए 80 फरवरी से स्कूल खोले जाएंगे। स्कूल खोलने की अनुमति देने के साथ ही कुछ गाइडलाइन भी जारी किये हैं। जिसका पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। स्कूल खुलने से पूर्व उनको सेनेटाइज करना जरूरी होगा, जोकि हमने करा दिया है। इसके अलावा यह प्रक्रिया प्रतिदिन प्रत्येक पाली के उपरांत कराई जायेगी। स्कूल में सेनेटाइजर, हैंडवाॅश, थर्मलस्कैनिंग और प्राथमिक उपचार की पूरी व्यवस्था कर दी गई है, अगर किसी को भी सर्दी, बुखार या खांसी होती है, तो प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर वापस भेजा जायगा। स्कूल में प्रवेश करने वाले सभी लोगों को मास्क लगाकर ही स्कूल में इंट्री दी जाएगी। इसके अलावा सबसे अनिवार्य है कि बच्चों को स्कूल अभिभावकों की अनुमति के बाद ही बुलाया जा सकेगा। स्कूल में छात्रों की उपस्थिति को लेकर लचीला रूख अपनाये जाने की सलाह दी गयी है। मौके पर अंकिता भार्गव द्वारा डेकोरेशन और लाइटिंग सेरेमनी भी कराई गई, वही स्कूल के टीचरो ने बच्चो को स्कूल में पढ़ाई के साथ साथ कोविड-19 की जानकारी दी और किस तरह स्कूल में व्यवस्था रहेगी, इस बात की भी जानकारी दी गयी। आनलाइन डांस परफाॅर्मेंस में अविरल तोमर को पुरस्कृत किया गया, वहीं आश्वि शर्मा ने भी कई विषयों में शानदार प्रदर्शन कर पुरस्कार जीता। इस दौरान पूनम उपाध्याय, सुखविंदर कौर, रीता धीमान, कमल किशोर, सुचिता और पंकज आदि मौजूद रहे।