
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का तीसरे चरण का आंदोलन शुरू
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएँ उत्तराखंड के आह्वान पर आंदोलन के तीसरे चरण में आज माननीय विधायक आदेश चौहान के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने हेतु सौंपा।
विधायक रानीपुर आदेश चौहान ने पूर्ण रूप से आश्वासन दिया कि वो हमारी बात मुख्यमंत्री तक पहुचायेंगे, उन्होंने तत्काल ही मुख्यमंत्री को पत्र बनाने के लिए आदेश दिए।
विधायक से समय दिलवाने में पार्षद सुनील पांडेय और विधायक का आभार व्यक्त किया।
जिला मंत्री राकेश भंवर व जिला उपाध्यक्ष ममता ने कहा कि मुख्यमंत्री से अनुरोध है किअग्रिम पंक्ति में कोविड ड्यूटी करने वाले कर्मियों को अपने स्तर से न्याय दिलाएंगे।
प्रदेश महामंत्री दिनेश लखेड़ा व जिला अध्यक्ष शिवनारायण सिंह ने कहा कि18 से23 सितम्बर तक जनप्रतिनिधियों और विधायक, मंत्री जी के माध्यम से ज्ञापन दिया जायेगा ऒर 24सितम्बर से अपनी ड्यूटी बिना अन्न ग्रहण करे करेंगे। इसमे कर्मचारियों को कोई भी हानि होती है, तो उसके जिम्मेदार सीधे तौर पर महानिदेशक, निदेशक, कुलसचिव होंगे अगर शीघ्र समाधान नही हुआ तो कार्यबहिष्कार और ताला बंदी भी की जा सकती है।ज्ञापन देने वालों में दिनेश लखेड़ा, सुनील पांडेय, राकेश भंवर, दीपक धवन, अवनीश, ममता, अरुण कुमार आदि थे।