*राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित दीपोत्सव कार्यक्रम में पहुंचे थे मुख्यमंत्री
*पारंपरिक शैली में निर्मित हरकी पौड़ी चौकी बनी आकर्षण का केन्द्र
*मंत्री-विधायक गण के साथ-साथ डीजीपी अभिनव कुमार द्वारा भी कार्यक्रम में की गई शिरकत
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य स्थापना रजत जयंती वर्ष के अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा पुनः निर्मित चौकी हरकी पैड़ी का लोकार्पण किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान मंत्री उत्तराखंड सरकार सतपाल महाराज, सांसद श्रीमती कल्पना सैनी, विधायक मदन कौशिक, विधायक प्रदीप बत्रा, विधायक आदेश चौहान, विधायक उमेश शर्मा, विधायक वीरेंद्र जाती, आचार्य कैलाशानंद गिरि, डीजीपी अभिनव कुमार, गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पाण्डेय, आईजी गढ़वाल करण सिंह नगन्याल, डीएम कर्मेन्द्र सिंह, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, एसपी रेलवे सरिता डोबाल सहित पुलिस एवं प्रशासन के तमाम उच्चअधिकारी मौजूद रहे
चौकी के लोकार्पण के पश्चात हर की पैड़ी ड्रोन-शो का भव्य आयोजन के बाद हर की पैड़ी के विभिन्न घाटों पर दीप प्रज्वलित करते हुए भजन संध्या का आयोजन किया गया,उक्त दृश्य को देखते हुए उपस्थित जन रोमांचित दिखे।