
लीना बनौधा
हरिद्वार। ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष एवं रेड क्रास सचिव प्रोफेसर डा0 नरेश चौधरी को कोरोना काल एवं वैक्सीनेशन में उत्कृष्ठ एवं समर्पित सेवा कार्यों के लिये ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के सभागार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा विशेष रूप से सम्मानित किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वास्तव में डा0 नरेश चौधरी बहुत ही कर्मठ एवं ऊर्जावान है जो कार्य उनके द्वारा किये गये हैं वे वास्तव में अतुल्यनीय और प्रेरणास्त्रोत हैं। डा0 नरेश चौधरी के व्यक्तित्व और उनकी समर्पित सेवा भावना से जनपद हरिद्वार ही नहीं अपितु उत्तराखण्ड प्रदेश भी गौरवान्वित है, ऐसी समर्पित सेवा जनसमाज के लिये मिसाल बनती है और अन्य सामाजिक सवेा करने वाले समर्पित स्वयं सेवक के लिये बढ चढकर कार्य करने के लिए प्रेरणा देती है और उत्कृष्ठ कार्य करने वाले को सम्मानित करने से सम्मानित व्यक्ति का उत्साहवर्धन तो होता ही है साथ ही साथ वह ओर अधिक कार्य करने के लिये विशेष ऊर्जा प्राप्त होती है। जिससे वह और अधिक समर्पित भावना से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करता है।
डा0 नरेश चौधरी द्वारा ऋषिकुल जम्बो वैक्सीनेशन सैन्टर को एक माडल के रूप में प्रस्तुत किया गया। जिसको नीति आयोग की टीम ने भी उत्कृष्ठ वैक्सीनेशन सेन्टर करार दिया। जिसमें प्रथम दिन से ही पुरूषों, महिलाओं, दिव्यांगों, वरिष्ठ नागरिकों के लिये वैक्सीन लगाने की ऐसी उत्कृष्ठ व्यवस्थाएं की गयी जिससे किसी भी लाभार्थी को कोई भी परेशानी महसूस न हो साथ ही साथ चलने पिफरने में असमर्थ लाभार्थियों को भी अपने वाहन से उनके घर से लाकर वैक्सीन लगवाकर वापिस उनके घर छोडना तथा अपने अपने वाहनों से जो स्वयं वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांग लाभार्थी आते थे तो उनके वाहन में ही वैक्सीन लगवा देना भी सभी लाभार्थियों के लिये एक अनोखी पहल थी। जिसका अन्य राज्यों एवं संस्थाओं ने बाद में अनुसरण किया।