
मांगों को लेकर प्रदर्शन करना लोकतांत्रिक अधिकार
लीना बनौधा
हरिद्वार। आप की पूर्व प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन करना लोकतांत्रिक अधिकार है परंतु जिस तरह सड़क चौड़ीकरण की मांग की लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर पुलिस द्वारा बल का प्रयोग किया गया। पानी की बौछारें छोड़ी गई लाठीचार्ज किया वो निंदनीय है। लाठी चार्ज के दौरान पुलिस द्वारा महिलाएं बहन बेटियों को भी नही बक्शा गया, जोकि दोषी अधिकारियों की मानसिकता को दर्शाता है। जिस सरकार में मातृ शक्ति का सम्मान नही होता, ऐसी सरकार अपना नैतिक अधिकार खो चुकी है। डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फैल साबित हुई है। विधानसभा में प्रदेश के शासकीय प्रवक्ता एवं शहरी विकास मंत्री द्वारा घटना पर दिया गया बयान शर्मसार करने वाला है। शासकीय प्रवक्ता से उम्मीद थी कि वे घटना की निंदा व्यक्त करते हुए घायलों को उपचार की व्यवस्था करेंगे एवं दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की बात करेंगे, परंतु इसके विपरीत जाकर उन्होंने पुलिस अधिकारियों का पक्ष लेते हुए पूरा दोष प्रदर्शकारियों पर डाल दिया जोकि सरकार की मनसा को दर्शाता है। प्रदेश का जन्म इन्ही आंदोलनों से हुआ है सरकार को ये बात समझनी चाहिए। इस अवसर पर इंद्रा गुप्ता, उमा, पिंकी, रानी उपस्थित रहे।