
ज्वालापुर क्षेत्र में होना था गांजा सप्लाई
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बाइक सवार दो गांजा तस्करों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से करीब छह लाख की कीमत का गांजा बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक दबोचे गये आरोपियों ने खुदको सप्लायर बताया हैं जबकि गांजा रोशनाबाद निवासी तस्कर का होना बताया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं रोशनाबाद निवासी तस्कर की तलाश शुरू कर दी है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक चन्द्र चन्द्राकर नैथानी ने बताया कि रविवार की देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि बाइक सवार दो गांजा तस्कर लाल पुल के पास से गुजरने वाले हैं जिनके पास भारी मात्रा में गांजा है। सूचना पर रेल चौेकी प्रभारी खेमेन्द्र गंगवार हमराह सहित अन्य पुलिस कर्मियों के साथ लाल पुल के पास पहुंचकर चैकिंग अभियान में जुट गये। इसी दौरान बाइक सवार दो लोग पुलिस के अभियान को देखकर बाइक को मुड कर वापस भागने का प्रयास किया।
जिसपर पुलिस टीम को उनपर शक होने पर पीछा कर कुछ ही दूरी पर उनको दबोच लिया। जिनके पास से पुलिस ने प्लास्टिक के कट्टे में 15 किलो से अधिक गांजा बरामद किया। पुलिस टीम आरोपियों को पकड कर कोतवाली लेकर पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम सोमपाल पुत्र राम गोपाल निवासी ग्राम ढक्का नौशाबा सदात अमरोहा यूपी हाल रावली महदूद सिड़कुल हरिद्वार और भुवनेश उर्फ शानू पुत्र दिनेश निवासी कस्बा ढुण्डला फिरोजाबाद हाल रावली महदूद सिड़कुल हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि गांजा ग्राम रोशनाबाद निवासी शौकीन का है। वह उनसे माल को सप्लाई करते है, जिसके बदले में वह उनको कमीशन देता है।
बाइक सवारों से बरामद की गया गांजे की अन्र्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत छह लाख बतायी जा रही है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद दोनों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया और शौकीन की तलाश शुरू कर दी है।