छात्रा का आधार कार्ड व घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। छात्रा के हाथ से मोबाइल झपटने वाले एक आरोपी को कनखल पुलिस ने गिरफ्रतार किया है। जबकि उसका साथी फरार है। पुलिस ने आरोपी के पास से छात्रा का आधार कार्ड व घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने छात्रा से मोबाइल झपटने की वारदात को अपने साथी के साथ अजांम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धारओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। वहीं फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
कनखल एसएसआई विक्रम धामी ने बताया कि राज कुमार पुत्र मुन्नीलाल निवासी राजा गार्डन कनखल हरिद्वार ने 21 अगस्त को तहरीर देकर शिकायत की थी कि 18 अगस्त को उसकी बेटी के ट्यूशन से लौटते वक्त राजा गार्डन के समीप बाइक सवार दो युवकों ने उसके हाथ पर झपटा मारकर मोबाइल छीनकर फरार हो गयेे। पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए बदमाशों की पहचान के प्रयास करते हुए तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस बाइक सवारों की तलाश में जुटी ही थी कि इसी दौरान रविवार की रात को पुलिस ने मुखबिर से सूचना पर बाइक सवार एक आरोपी को गंगा प्रदूषण कालोनी जगजीतपुर कनखल से दबोच लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम बादल पुत्र पूरण सिंह निवासी जियोपोता कनखल हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि उसने अपने साथी मोहित पुत्र धर्मवीर निवासी जियापोता कनखल के साथ मिलकर छात्रा के हाथ से मोबाइल झपटने की घटना को अंजाम दिया था।
छात्रा के मोबाइल के कवर में उसका आधार कार्ड भी मौजूद था जोकि उसके पास है। पुलिस ने आरोपी के पास से छात्रा का आधार कार्ड और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपी को मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया और फरार दूसरे आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
