प्रेमी संग अपनी मर्जी से जाने की बात कबूली
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एमएससी की छात्रा अपहरण के मुकदमें के बाद अचानक बुधवार को नाटकीय ढंग से छात्रा प्रेमी संग शादी रचा कर वापस लौट आयी। प्रेमी युगल सीधे पुलिस चौकी पहुंचा और अपने को बालिग बताते हुए शादी करने की जानकारी दी। छात्रा ने प्रेमी के साथ अपनी मर्जी से जाने की बात कबूली है। पुलिस ने मामले की जानकारी परिजनों को देते हुए छात्रा को 164 के बयान के लिए न्यायालय में पेश करेगी।
बताते चले कि कोतवाली रानीपुर क्षेत्र निवासी एक महिला ने मंगलवार को तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि उसकी बेटी एमएससी की छात्रा है जोकि कनखल थाना क्षेत्र स्थित विवि में पढती है। जिसको पिछले छह माह से प्रभात गिरि निवासी अमन विहार काॅलोनी रावली महदूद परेशान कर रहा था। आरोप था कि उसकी बेटी के काॅलेज आते-जाते वक्त प्रभात गिरि उसका पीछा करते हुए रास्ते में रोककर छेडछाड करता चला आ रहा है। विरोध् करने पर बेटी को पिता के पुलिस में होने की रौब दिखाते हुए गायब करने की धमकी दे रहा था।
सोमवार को उसकी बेटी सुबह घर से काॅलेज गयी, लेकिन वापस को शाम तक घर नहीं लौटी। परिजनों द्वारा उसकी तलाश की गयी, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। आरोप हैं कि सिपाही के बेटे प्रभात गिरि ने उसकी बेटी का अपहरण कर लिया। पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। प्रेमी युगल को अपहरण का मुकदमा दर्ज होने की भनक लगते ही छात्रा अचानक बुधवार को नाटकीय ढंग से प्रेमी संग गैस प्लांट चौकी पहुंची। जहां पर उसके द्वारा पुलिस को बताया कि वह दोनों बालिग है। जिन्होंने विवाह कर लिया है, वह अपनी मर्जी से प्रभात गिरि के साथ गयी थी, उसका किसी ने अपहरण नहीं किया।
पुलिस ने मामले की जानकारी छात्रा के परिजनों को देते हुए छात्रा के 164 के बयान दर्ज करने के लिए गुरूवार को न्यायालय में पेश करेगी। कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि छात्रा प्रेमी संग विवाह कर लौट आयी है, दोनों बालिग हैं। जिसकी जानकारी छात्रा के परिजनों को देते हुए छात्रा को 164 के बयान के लिए न्यायालय में गुरूवार को पेश किया जाएगा।
