दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में होने वाली प्रतियोगिता में लेगे हिस्सा
10 से 17 मार्च तक होने वाली प्रतियोगिता में देशभर के खिलाडी होगें शामिल
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। उत्तराखण्ड से शंतरज के खिलाडी डाॅ. राजेश गुप्ता का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। जिन्होंने जनपद से लेकर प्रदेश स्तर तक अपने प्रतिद्वदीयों को पछाड़ कर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनाई है। जोकि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में देशभर के विभिन्न प्रांतों से आने वाले शंतरज के खिलाड़ियों के आमने-सामने होगें। उत्तराखण्ड के शंतरज खिलाडी का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर उत्तराखण्ड स्वास्थ्य निदेशक, प्रदेश स्वास्थ्य की संगठन समेत जिला के चिकित्सकों और जन प्रतिनिधियां ने बधाई देते हुए उनको राष्ट्रीय प्रतियोगिता के अग्रिम शुभकानाए भी दी है।
बताते चले कि डाॅ. राजेश गुप्ता मेला अस्पताल के सीएमएस पद पर तैनात है। जिन्होंने कोविड काल के विषम परिस्थितियों में अपनी स्वास्थ्य टीम के साथ कोरोना संक्रमितों के उपचार करते हुए आलाधिकारियों समेत जनपद प्रतिनिधियों और जनता का विश्वास जीत कर प्रशांसा के पात्र बने रहे। डाॅ. राजेश गुप्ता शंतरज खेलने के शौक हैं, जिन्होंने अपनी सेवाओं से कुछ समय निकाल कर शंतरज खेलते रहे।
जिसका नतीजा यह रहा कि उन्होंने हाल ही में जनपद से लेकर प्रदेश स्तर की शंतरज प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए अव्वल रहे। मेला अस्पताल के सीएमएस डाॅ. राजेश गुप्ता शंतरज के मंझे खिलाडियों को मात देकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी जगह बनायी है। जोकि दिल्ली के छत्रासाल स्टेडियम में 10 से 17 मार्च तक होने वाली शंतरज की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड की ओर से हिस्सा लेगें। जहां पर देशभर से अपने वाले शंतरज खिलाडियों के आमने-सामने होगें। डाॅ. राजेश गुप्ता को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहुंचने पर चिकित्सकों, जनता और जनप्रतिनिधियों की शुभकानाए मिलने का तांता लगा हुआ है।
