
हरिद्वार से बिहार श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 432 प्रवासी हुए रवाना
बिहार श्रमिक स्पेशल ट्रेन देहरादून से बनकर चली, हरिद्वार से जुडे 6 कोच
लीना बनौघा
हरिद्वार। चेनई श्रमिक स्पेशल 12 वीं ट्रेन 875 प्रवासियों को लेकर बुधवार की सुबह 12.30 बजे हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंची। चेनई से आने वाले प्रवासियों का रेलवे स्टेशन पर ताली बजाकर स्वागत किया। हरिद्वार पहुंचने वाले प्रवासियों में 25 प्रवासी यूपी और एक हिमाचल प्रदेश का प्रवासी भी शामिल है। जबकि इस ट्रेन से हरिद्वार पहुंचने वाले 1400 प्रवासियों ने रजिस्ट्रेशन कराया गया था, हरिद्वार पहंचने वाली ट्रेन के कई कोच खाली पहुंचे। हरिद्वार पहुंचने वाले प्रवासियों को सोशल डिस्टेसिंग के जरिये सत्यापन कराते हुए, नश्ता देेकर चार जनपदों को छोड कर अन्य जनपदों के प्रवासियों को उनके गृह जनपदों की ओर रवाना किया। वहीं दूसरी देहरादून से बिहार के किशनगंज के लिए रवाना हुई बिहार श्रमिक स्पेशल ट्रेन में छः कोच हरिद्वार से लगाते हुए उनमें 432 प्रवासियों को बिहार के लिए रवाना किया गया। बताते चले कि प्रवासियों को लेकर हरिद्वार पहुंचने वाली चेनई श्रमिक स्पेशल 12वीं ट्रेन 875 प्रवासियों को लेकर हरिद्वार पहुंची। जिसका हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ताली बजाकर स्वागत किया गया। हरिद्वार पहुंचने वाले प्रवासियों का सोशल डिस्टेसिंग के जरिये उनका सत्यापन कराया गया। हरिद्वार पहुंचे चेनई श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 875 प्रवासियों में उत्तराखण्ड राज्य अल्मोडा के 35, बागेश्वर के 66, चमोली के 44, चम्पावत के 43, देहरादून के 50, हरिद्वार 36, नैनीताल के 40, पौड़ी के 42, पिथौरागढ के 67, रूद्रप्रयाग के 63, टिहरी 153, उधमसिंह नगर के 189, उत्तरकाशी के 21, वहीं उत्तर प्रदेश 25 और हिमाचल प्रदेश का 01 प्रवासी शामिल है। प्रवासियों को नश्ता देकर चार जनपदों हरिद्वार के 36, चमोली के 44, उत्तरकाशी के 21 और रूद्रप्रयाग के 63 प्रवासियों को छोड कर प्रदेश के अन्य जनपदों के प्रवासियों को उनके गृह जनपदों की ओर रवाना किया गया। चार जनपदों के प्रवासियों को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में क्वांरटाइन किया गया है। जबकि यूपी व हिमाचल प्रदेश के प्रवासियों को राहत शिविर भेजा गया है। चेनई श्रमिक स्पेशल ट्रेन का हरिद्वार पहुंचने का निर्धारित समय सुबह 11.40 बजे था लेकिन ट्रेन अपने निर्धारित समय से सवा घण्टा देरी यानि 12.25 बजे पहुंची। वहीं दूसरी ओर देहरादून से बिहार जाने वाली बिहार श्रमिक स्पेशल ट्रेन हरिद्वार से दोपहर 2.50 बजे बिहार के लिए रवाना हुई। टेªन में हरिद्वार से छः कोच जोड़े गये, जिसमें हरिद्वार से 432 प्रवासियों को हरिद्वार से बिहार की ओर रवाना किया गया। जोकि बिहार के किशनगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। चेनई श्रमिक स्पेशन ट्रेन के हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचने पर प्रशासनिक अधिकारियों में सीडीओ विनीत तोमर, एडीएम केके मिश्रा, एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय, सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल, जीआरपी एएसपी मनोज कत्याल, एसडीएम कुसुम चौहान, सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, एआरटीओ मनीष कुमार, रेड क्रास अधिकारी डाॅ. नरेश चौधरी आदि मौजूद थे।