चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ ने स्वास्थ्य प्रमुख सचिव को भेजा ज्ञापन
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष मनवर सिंह नेगी, महामंत्री दिनेश लखेडा ने कहा कि पूरे प्रदेश में आजकल हर विभाग हर संवर्ग मे अधिकारियों कर्मचारियों की पदोन्नति की जा रही है, लेकिन बड़े अफसोस के साथ कहना पड रहा है जिसके लिये संघ द्वारा महानिदशक चिकित्सा स्वास्थ्य प्रमुख सचिव, अपर सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य और प्रदेश अध्यक्ष जनरल ओबीसी एम्प्लाईज व चतुर्थ वर्गीय महासंघ उत्तराखंड को एक ज्ञापन भेजा गया है। जिसमें कहा गया हैं कि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी प्रदेश में कोरोना महामारी मे फंट वारियर बनकर अपने कार्यों को ईमानदारी ओर कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभा रहे हैं पर महानिदेशलय और शासन की और से पिछले चार वर्षों में भी कई पत्र देने के बाद भी कर्मचारियों की पदोन्नति लिपिक संवर्ग, वाहन चालक के पदों पर की जानी चाहिए, लेकिन आज तक नही की गयी। जिसके कारण कर्मचारियों मे आक्रोश है, इससे पूर्व भी 17 वर्ष बाद 2016 में पदोन्नति हुई थी किंतु चार वर्ष बाद भी आज तक पदोन्नति की कार्यवाही महानिदेशालय से नही की गयी और अन्य पदों पर जैसे कि लेब सहायक, डार्क रुम सहायक, उचू, ओटी सहायक, ड्रेसर, पर जो कर्मचारी चिकित्सालय, प्रा0स्वा0के, सामु0स्वा0के0 में कार्यरत हैं ओर मल्टीपर्पज वर्कर का कार्य कर रहे हैं उनकी पदोन्नति वन टाईम सटलमेंट के तहत पदोन्नति कर दी जाये। प्रदेश संयुक्त मंत्राी शिवनारायण सिंह आडिटर राजेद्र रावत ने कहा कि चिकित्सा स्वास्थ्य और आयुर्वेद, होमेयोपेथ के कर्मचारी कई वर्षों से पदोन्नति की बाट जोह रहें हैं किंतु क्योंकि चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं इसलिये इनकी कोन सुनेगा पदोन्नति के लिये लिपिक वाहन चालक के साथ लेब सहायक, डार्क रुम सहायक, उचू, ओटी सहायक, ड्रेसर, के सर्जित पदों पर पदोन्नति कर उनको कोरोना महामारी में कार्य करने के प्रोत्साहन रुप पदोन्नति का तोहफा देकर उनका मनोबल बढाया जाए। अगर शीघ्र कोई निर्णय नहीं लिया गया, तो संघ को मजबूरन आन्दोलन का कदम उठाना पडेगा।
