
लूटी गयी कुछ नगदी व घटना में इस्तेमाल आटो बरामद
आरोपियों का तीसरा साथी फरार, पुलिस तलाश में जुटी
मुकेश वर्मा/ लीना बनौधा
हरिद्वार। तड़के हुई लूट की घटना का चंद घण्टों बाद ही पुलिस ने खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्रतार कर लिया। जिनके पास से पुलिस ने लूटी हुई कुछ नगदी बरामद की है। जबकि घटना में शामिल एक आरोपी फरार है। जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामलाा दर्ज कर लिया। कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि तड़के करीब 4 बजे एक व्यक्ति जितेंद्र सिंह नेगी पुत्र स्वर्गीय प्रेम सिंह नेगी निवासी गोहरी माफी थाना रायवाला देहरादून वाहन खरीदने के लिए गुजरात जाने के लिए हरिद्वार बस अड्डे पहुंचा। जहां पर उसने आटो सवार से शराब मिलने की जानकारी चाही। जिसपर आटो सवार तीन युवक उसको शराब दिलाने के बहाने आटो में बैठाकर गणेश घाट की ओर ले गये। जहां पर सड़क सुनसान देखकर तीनों ने जितेन्द्र सिंह नेगी से मारपीट कर उससे 40 हजार की नगदी व एक मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गये। पीडित ने थााने पहुंचकर घटना की जानकारी दी। व्यक्ति से हुइ्र लूट की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेथिंल अबुदेई कृष्णराज एस, नगर पुलिस अघीक्षक कमलेश उपाध्याय साहित सीओ सिटी पूर्णिमा गर्ग को दी गयी। जिनके निर्देश पर पुलिस लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में जुट गयी। उन्होंने बताया कि पीडित के साथ आरोपियों की तलाश के दौरान ही पीडित ने आटो सवार दो लूटेरों को मायापुर क्षेत्र स्थित नारायणी शिला के पास पहचान लिया। पीडित के बताने पर दोनों आरोपियों को दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर पुलिस को 23 हजार 500 रूपये की नगदी बरामद की। पुलिस दोनों आरोपियों को आटो सहित कोतवाली लगायाा गया। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम आशीष पुत्र अनिल निवासी सीतापुर थाना ज्वालापुर और रविंद्र पुत्र ईश्वर सिंह निवासी जगदीशपुर थाना कनखल बताया है। आरोपियों ने अपने फरार तीसरे साथी का नाम भी बताया है। पुलिस फरार तीसरे आरोपी की तलाश में जुट गयी है। पुलिस ने आरोेपियेां के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।