एनयूजे आई का जिला सम्मेलन सम्पन्न, ग्रामीण इकाई का हुआ गठन
लीना बनौधा
हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सकारात्मक पत्रकारिता से देश और समाज का हित होगा। इसलिए पत्रकारों को सदैव सकारात्मक सोच के साथ पत्रकारिता करनी चाहिए। पत्रकारिता के गिरते स्तर के लिए मीडिया हाउस जिम्मेदार है। मालिकों का दवाब पत्रकारिता पर हावी है। इसका असर पत्रकारों की लेखनी पर पड़ रहा है। विज्ञापन के दबाव में पत्रकार हमें लिखना भी भूल गए हैं। समय के साथ सब कुछ बदला है, पत्रकार भी इससे अछूते नहीं है। कुछ पत्रकार दलगत की राजनीति कर रहे हैं वहीं कुछ विरोध की। सामयिक विषयों के साथ सरकार और जनता के बीच संवाद स्थापित करना ही पत्रकारों का वास्तविक धर्म है।
कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल शनिवार को नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया इकाई हरिद्वार के तत्वाधान में आयोजित जिला सम्मलेन में वर्तमान परिपेक्ष में ग्रामीण पत्रकारों की भूमिका संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पत्रकार भी समय के साथ बदल रहे हैं, कुछ पत्रकारों का काम केवल सरकार की आलोचना करना होता है। सरकार किसी की भी हो, उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्र में कार्य करने वाले पत्रकार अपने विवेक से कार्य करते हैं। लेकिन चाटुकारिता के चलते पत्रकारिता का स्तर गिरा है। उन्होंने कहा कि सरकारो को भी आलोचना से सीख लेनी चाहिए। आलोचना पर बौखलाने से नुकसान हो सकता है। पत्रकारिता में ऊंचे मापदंड स्थापित करने चाहिए।
एनयूजे आई राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कनौजिया ने कहा कि यह पत्रकारों का सबसे बड़ा संगठन है। जो पूरे देश के पत्रकारों के हित में संघर्ष करता चला आ है।
प्रदेश संरक्षक ब्रह्मदत्त शर्मा ने कहा की नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया सदैव पत्रकारों के हित में कार्य करता है। इससे पत्रकारों का संगठन में विश्वास बढ़ता रहा है। पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर सरकार पर दबाव बनाया जा रहा है।
संस्था के महासचिव सुशील त्यागी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों के लिए भी संस्था में सदस्यता दी गई है ताकि उन्हें मुख्य धारा में शामिल होकर कार्य करने का मौका मिल सके। वरिष्ठ पत्रकार सुशील त्यागी ने पत्रकारों के आर्थिक पक्ष का विश्लेषण करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पत्रकारों की हालत सबसे ज्यादा खराब है। असुरक्षा के बीच पत्रकार अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
कार्यक्रम में आचार्य सुधांशु ने कहा कि पत्रकरिता जिम्मेदारी का कार्य है। इसलिए सभी पत्रकारों को इस जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी सामर्थ्य के साथ करना चाहिए।
डा. चंदेला ने कहा कि पत्रकारिता विषम कार्य है और विषम परिस्थितियों में चुनौतियों का सामना करते हुए पत्रकारिता का संपादन करने वाले पत्रकार बधाई के पात्र हैं।
जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह ने कहा कि इस सम्मेलन में लक्सर इकाई का अध्यक्ष लवजीत शर्मा, हरिद्वार ग्रामीण से सनत शर्मा व कलियर से गणपत सैनी को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है। जल्द ही कार्यकारिणी का गठन कर घोषणा की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर शिवा अग्रवाल ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों को शाल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सयोजक प्रदेश सचिव अश्वनी अरोडा व उनके सहयोगियों प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुदित अग्रवाल सहित अन्य ने अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के अंत में महासचिव विकास चौहान ने सभी अतिथियों का अभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में भारी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
