पीडित किसान धान की फसल की रोपाई भी नहीं कर सका
किसान ने लगाई सीएम व डीएम से रास्ता खुलवाने की गुहार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। चार माह से खंबे गाड़कर खेत का रास्ता बंद करने का आरोप किसान ने एक फैक्ट्री मालिक के कर्मचारियों पर लगाया है। जिससे किसान धान की फसल की रोपाई भी नहीं कर सका। पीडित किसान ने विभागीय अधिकारी व कर्मचारियों की मिलीभगत होने का आरोप लगाया है। डीएम व सीएम को शिकायत पत्रा भेजकर रास्ता खुलवाने की गुहार लगाई है।
भगवानपुर तहसील क्षेत्र के गांव चुड़ियाला निवासी विजय कुमार कश्यप ने डीएम व सीएम को भेजे गये पत्र में लिखा हैं कि सिकंदरपुर भैंसवाल में उसका खेत है। वह उसमें खेतीबाड़ी गुजर बसर करता है। आरोप है कि खेत के पास स्थित एक फैक्ट्री के कर्मचारी आए दिन उसे परेशान करते रहते हैं। कभी वह फसल को कुचल डालते हैं तो कभी खेत में खड़े पेड़ों को काट देते हैं। अब फैक्ट्री कर्मचारियों ने खेत पर जाने वाले पर रास्ते पर ही बिजली के खंबे गाड़ दिए हैं। जिससे खेत पर जाने वाला रास्ता चार माह से बंद है। इसके कारण वह खेत पर नहीं जा पाने से धान की फसल की रोपाई भी नहीं कर सका।
ऐसे हालत में तो आने वाली फसल की बुआई भी नहीं हो पाएगी। पीडित किसान का आरोप है कि आरोपित उसकी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने की नीयत रखे हुए हैं, इसी वजह से वह उसे परेशान करते रहते हैं। अगर वह उन्हें कुछ कहता है तो मारपीट और जान से मारने की धमकी दी जा रही है। चकबंदी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी से शिकायत करने पर भी उनकी चुप्पी कही न कही फैक्ट्री वालों को अपना समर्थन की ओर इशारा कर रहा है। डीएम ने एसडीएम भगवानपुर को मामले पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
