
शहीद भगत सिंह घाट की दीवार गिरने पर आप ने जताई आपत्ति
लीना बनौधा
हरिद्वार। आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष महिला विंग हेमा भण्डारी ने प्रेम नगर घाट के ठीक सामने कुंभ निर्माण के दौरान बने शहीद भगत सिंह घाट की दीवार गिरने पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए इसकी निंदा करते हुए कहा कि कुंभ निर्माण के दौरान कई घाटों का निर्माण और सौन्दरियकरण हुआ था। जिसमे शहीद भगत सिंह के नाम से नवनिर्मित घाट का निर्माण हुआ था। लेकिन चार माह में ही घाट की दीवार गिर गयी। ये कोई पहला मामला नही है जब ऐसी कोई घटना हुई हो।
कुंभ निर्माण के दौरान निर्मित कई घाटों में दरार आ गयी या फिर टूटने लगे है। कुंभ में भारी मात्रा में अनिमितताए सामने आई थी। आम आदमी पार्टी पूर्व से ही कुंभ अवधि के दौरान हुए निर्माण कार्यो में घटिया साम्रगी और भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही थी और कुंभ निर्माण कार्यो की निष्पक्ष जांच की मांग की थी। अब स्पष्ट हो गया कि कुंभ अवधि के दौरान भारी मात्रा में घोटाला हुआ है आप मुख्यमंत्री से मांग करती है कि पूरे कुंभ अवधि के दौरान हुए कार्यो की जांच हो और घोटाला सामने आने पर सम्बंधित अधिकारियों और कार्यदायी संस्था पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। करोड़ो की आस्था का पर्व महाकुम्भ में इस तरह की लापरवाही को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नही किया जाएगा।