
आरोपियों से मोबाइल, नगदी व एयरगन सहित बाइक बरामद
ईंद मनाने के लिए दिया था लूट की वारदात को अंजाम
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कनखल पुलिस ने चार दिन पूर्व क्षेत्र में तमंचे की नोक पर चिकित्सक के साथ हुई लूट का पर्दाफाश करते हुए बाइक सवार चार लूटेरों को गिरफ्रतार किया है। जिनके पास से पुलिस ने लूटा गया मोबाइल व हजारों की नगदी और एयरगन सहित लूट वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की हैं। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने ईंद मनाने के लिए पैसों की जरूरत पर लूट की वारदात को अंजाम देना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों को पुलिस ने मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उनको जेल भेज दिया।
कनखल प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ले बताया कि 14 मई 21 को चिकित्सक डाॅ. मेहरबान अली पुत्र अख्तर हसन निवासी मुस्तफाबाद पथरी हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि 10 मई 21 की रात को जब वह सुभाषनगर ज्वालापुर से किसी मरीज को देखकर बाइक से वापस अपने घर लौट रहा था। तभी जमालपुर रोड पर बाइक सवार चार युवकों ने उसका रास्ता रोक कर उससे तमंचा दिखा कर उसका मोबाइल व 1,700 रूपये की नगदी लूट कर फरार हो गये। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर चारों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी।
बाइक सवार बदमाशों को दबोचने के लिए पुलिस ने चार टीमें गठित करते हुए मुखबिर को भी सक्रिय कर दिया गया। पुलिस अभी बाइक सवार बदमाशों की तलाश में जुटी ही थी कि ईंद की रात पुलिस को मुखबिर से अहम सूचना मिली कि चिकित्सक को लूटने वाले बाइक सवार चारों बदमाशों को खोखरा तिराहे पर देखा गया है। सूचना पर पुलिस टीम ने बिना वक्त गवाये बाइक सवार चारों बदमाशों को घेर कर दबोच लिया। जिनकी तलाशी लेने पर बदमाशों के पास से चिकित्सक से लूट गया मोबाइल व नगदी और तमंचे के तौर पर इस्तेमाल एयरगन बरामद की है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम साकिब पुत्र गुलाम साबिर, अयाज पुत्र नसीम, दिलशेर पुत्र शमशेर और अमन पुत्र इलियास निवासीगण ग्राम धनपुरा पथरी हरिद्वार बताते हुए खुलासा किया कि ईंद मनाने के लिए पैसों की जरूरत होने पर उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों से बरामद बाइक को पुलिस ने सीज करते हुए आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के पश्चात न्यायालय में पेश किया गया। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया।
बाइक सवार बदमाशों को दबोचने वाली टीम में कनखल एसएसआई राजेन्द्र सिंह रावत, जगजीतपुर चैकी प्रभारी सतेन्द्र नेगी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।