तीसरा आरोपी मौके से हुआ फरार, पुलिस तलाश में जुटी
तमंचा, जिंदा कारतूस, लूटा गया मोबाइल व नगदी सहित बाइक बरामद
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने रविवार की रात आटो चालक को लूट कर भाग रहे बाइक सवार तीन बदमाशों का पीछा करने तथा पुलिस पर फाॅयर झोंकने वाले दो आरोपियों को गिरफ्रतार किया है। जबकि उनका एक साथी फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने दबोचे गये आरोपियों से तमंचा, जिंदा कारतूस, लूटा गया मोबाइल, नगदी और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश् में जुट गयी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणाा ने बताया कि बीती देर रात आटो चालक पुनीत कुमार पुत्र वेद प्रकाश निवासी धीरवाली ज्वालापुर के आटो में शिवालिक नगर तिराहे पर दो युवक धीरवाली जाने के लिए सवार हुए। जब आटो फाउंड्री गेट के पास पहुंचा तभी अचानक आटो के सामने बाइक सवार युवक ने आटो के आगे बाइक लगाकर रोक लिया। इसी दौरान आटो में सवार एक युवक ने चालक की कनपटी पर तमंचा निकाल कर उसके गले में पडे गमछे से उसका गला घोट कर जान से मारने की धमकी देते हुए आटो चालक से दो सौ रूपये और मोबाइल लूट कर बाइक पर सवार होकर फरार हो गये।
आटो चालक ने राहगिरों की मदद से पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर दरोगा मेहराजुद्दीन और कांस्टेबल चंदन सिंह मौके पर पहुंचे और पीडित चालक से मामले की जानकारी लेते हुए बाइक सवारों के भागने की दिशा की जानकारी लेकर उनका पीछा शुरू कर दिया। पुलिस बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस को पीछा करता देख पुलिस पर फाॅयर झौंक दिया। पीछे बैठे युवक के फाॅयर झौंकने के दौरान बाइक का संतुलन बिगड गया और बाइक स्लिप हो गयी। इसी दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लिया।
जबकि तीसरा मौके का फायदा उठाकर भाग निकलने में कामयाब रहा। पुलिस आरोपियों के पास से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस, लूटा गया मोबाइल, दो सौ रूपये और वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है। पुलिस दबोचे गये दोनों बदमाशों को पकड कर कोतवाली लेकर पहुंची। जहां पर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम अकाश पुत्र विकेश व दिवाकर पुत्र सुनील निवासी नूरपुर बिजनौर यूपी और फरार साथी का नाम विशाल बताया है। जोकि बेगमपुर रानीपुर में किराये के मकान में रहते है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया और फरार आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
