
चिकित्सालयों को अधिक प्रभावशाली बनाने पर दिये सुझाव
रोशनाबाद स्थित भूमि पर विशाल चिकित्सालय बनाने पर हुई चर्चा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। केन्द्रीय रिव्यू माॅनिटरिंग की चार सदस्य टीम ने हरिद्वार पहुंचकर चार चिकित्सालयों का निरीक्षण करते हुए उनको ओर अधिक दुरूस्थ रखने के सुझावों पर चर्चा करते हुए गहन मंथन किया। टीम ने मेला अस्पताल, पोषण पुर्नवास केन्द्र, राजकीय महिला चिकित्सालय सहित जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं पर संतुष्टी जाहिर की। चिकित्सालयों को ओर प्रभावी बनाने के लिए चिकित्सकों से सुझाव लिए। जिला अस्पताल के कार्यभार सीएमएस डाॅ. राजेश गुप्ता ने गहन चर्चा करते हुए जिला अस्पताल के विस्तारीकरण की मांग उठाई। जिसके लिए टीम ने कार्यभार सीएमएस को एक प्रस्ताव उचित माध्यम से केन्द्र सरकार को भेजने को कहा गया है। साथ ही टीम ने मेला पर्वो पर यातायात जाम की स्थिति में मरीजों को होेने वाली परेशानी को देखते हुए रोशनाबाद स्थित स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर एक विशाल चिकित्सालय का निर्माण पर बल दिया। बताते चले कि बीते दिन जनपद हरिद्वार में केन्द्रीय रिव्यू माॅनिटरिंग की चार सदस्य टीम हरिद्वार में चिकित्सालयों को ओर कैसे प्रभावी बनाया जाए, जिससे मरीजों को परेशानी का समाना न करना पड़े के उद्देश्य को लेकर हरिद्वार में है। जोकि 23 अक्टूबर तक जनपद हरिद्वार में भ्रमण पर रहते हुए सुरक्षा व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए उनको ओर प्रभावी बनाने के लिए गहन मंथन करते हुए सुझावों पर चर्चा कर रहे है। केन्द्रीय रिव्यू माॅनिटरिंग टीम ने बीते दिन शहर शहर के चार चिकित्सालयों का निरीक्षण करते हुए उनमें ओर अधिक सुविधाए बढाये जाने के लिए चिकित्सकों के साथ बैठक कर गहन मंथन किया गया। टीम ने राजकीय मेला चिकित्सालय, पोषण पुर्नवास केन्द्र, राजकीय महिला चिकित्सालय और जिला अस्पताल को निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। टीम ने एनआरसी यानि पोषण पुर्नवास केन्द्र को मेला अस्पताल के तृतीय तल पर शिफ्रट करने पर विचार विमर्श किया। टीम ने ब्लड बैंक का भी निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं से टीम पूरी तरह संतुष्ट नजर आयी। वहीं मेला अस्पताल और जिला अस्पताल में आपरेशन थियेटरों का उच्चीकरण किये जाने पर भी बल दिया। इतना ही नहीं जिला अस्पताल में मरीजों के लिए बनी किचन को ओर अधिक विकसित करने के साथ-साथ लैब, रेडियोलोजिस्ट, ओपीडी को भी अधिक प्रभावी बनाने पर बल देते हुए उसपर सुझावों पर चिकित्सकों के साथ चर्चा की गयी। जिला अस्पताल के कार्यभार सीएमओ डाॅ. राजेश गुप्ता ने मेला व जिला अस्पतालों में लम्बे समय से चिकित्सकों की कमी से भी अवगत कराया। टीम ने जिला अस्पताल के विस्तारिकरण पर जोर दिया देते हुए अपना सुझाव दिया कि मेले पर्वो पर अधिक भीड होने के कारण मरीज अस्पताल अति व्यस्तक क्षेत्र में होने के कारण समय पर नहीं पहुंच पाते है। इसके लिए टीम ने रोशनाबाद सीएमओ कार्यालय के समीप स्थित स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर एक विशाल चिकित्सालय के निर्माण पर भी बल दिया। ऐसा नहीं कि वहां पर विशाल चिकित्सालय के निर्माण होने पर स्थित मेला, जिला और महिला अस्पताल का अस्थित्व समाप्त हो जाएगा। वहं पूर्वतः की तरह काम करते रहेगे। लेकिन मेला पर्वो पर होने वाली दिक्कतों से निजात जरूर मिलेगी और गम्भीर अति गम्भीर मरीजों की जान बच सकेंगी। जिला अस्पताल कार्यभार सीएमएस डाॅ. राजेश गुप्ता ने बताया कि केन्द्रीय रिव्यू माॅनिटरिंग की चार सदस्य टीम हरिद्वार पहुंची थी। जिसका उद्देश्य चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए उनको ओर कैसे प्रभावी बनाया जाए। जिससे मरीजों को होने वाली समस्याओं से छुटकारा मिले और उनको केन्द्र सरकार द्वारा जारी सुविधओं को लाभ अधिक से अधिक मिल सके। जिसके तहत चारों चिकित्सालयों का गहन निरीक्षण व अध्ययन करने के बाद सुझावों पर गहन चर्चा की गयी है। जिसके सम्बंध् में वह अपनी रिपोर्ट केन्द्र को सौपेगें।