
दुकान से डिस्पोजल गिलास व अंग्रेजी शराब बरामद
छापे की भनक लगते ही नशेड़ी पीछे के रास्ते से हुए फरार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जनरल स्टोर की दुकान की आड़ में अवैध रूप से बार चलाने वाले व्यापारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि दुकान के भीतर शटर गिराकर शराब पीते लोग पुलिस की छापे की भनक लगते ही पीछे के रास्त भाग खड़े हुए। पुलिस ने मौके से डिस्पोजल गिलास व अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि बीती रात पुलिस क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान सूचना पर पुलिस ने मोहल्ला मालियान में नूतन नार्सिग होम वाली गली स्थित जनरल स्टोर की दुकान में छापा मारकर अवैध रूप से चलाये जा रहे बार का भंडाफोड करते हुए व्यापारी को दबोचा है। जबकि पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही दुकान का शटर गिरा कर भीतर बैठकर शराब पी रहे लोग पीछे के रास्ते से भगा खड़े हुए। पुलिस ने मौके से शराब पीने में इस्तेमाल किये जा रहे चार डिस्पोजल गिलास, 5 अंग्रेजी हॉफ और 8 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद किये है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम अनीश पुत्र महमूद निवासी मोहल्ला कस्साबान ज्वालापुर बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। जिसको मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।