पकड़े जाने के डर से युवक रसीद बुक छोड़कर भागा
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में बाजार में घूम कर दुकानों पर श्री राम मंदिर निर्माण निधि के लिए फर्जी रसीद काटकर धन उगाई का मामला सामने आया है। जागरूक दुकानदार की सूझबूझ से फर्जी रसीद काटने वाला पकड़े जाने के डर से रसीद बुक छोड़कर फरार हो गया। मामले की जानकारी अभियान से जुड़े नगर प्रचारक प्रमुख को लगी तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लेने के बाद पुलिस में तहरीर देकर ठगी करने वाले आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को पकड़ने के लिए क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर तलाश शुरू कर दी है। ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत चौक बाजार ने शाम के समय एक युवक हाथ में रसीद लेकर दुकानदारों के पास जाकर अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के नाम पर चंदा मांग रहा था। इसी बीच वहां एक दुकानदार के पास पहुंचा तो श्री राम मंदिर निर्माण निधि की रसीद देखकर उसे संदेह हुआ तो उसने उससे पूछताछ शुरू कर दी। युवक से पूछताछ होने पर वह घबरा गया और रसीद बुक दुकानदार के पास ही छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के दुकानदार भी पहुंच गए और मामले की जानकारी श्री राम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान नगर प्रमुख नितिन गौतम को दी। श्री राम मंदिर के निर्माण के नाम पर फर्जी तरीके से हो रही चंदे की वसूली की। सूचना पर नगर अभियान प्रमुख मौके पर पहुंचे और दुकानदारों से जानकारी लेने के बाद रसीद बुक भी कब्जे में ले ली। मामले की जानकारी पुलिस को दी अभियान प्रमुख नितिन गौतम पुत्र लक्ष्मी गौतम निवासी इमली मोहल्ला कनखल की ओर से ज्वालापुर कोतवाली में तहरीर देकर फर्जीवाड़ा करने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज करने के बाद आरोपित की तलाश में क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।
