
एसएसपी के आदेश पर थाना पथरी पुलिस ने किया मुकदमा, जांच शुरू
मुकेश वर्मा/सीमा बनौधा
हरिद्वार। संत रामपाल के अनुयायियों पर हमला करने वाले पांच आरोपियों पर एसएसपी के आदेश पर पथरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। बताते चले कि गत दिनों पथरी थाना क्षेत्र स्थित ग्राम धारीवाल पर संत रामपाल के अनुयायियों द्वारा पुस्तक सेवा के दौरान 5-6 लोगों द्वारा महिलाओं से छेडछाड करते हुए गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देकर हमला करने का मामला प्रकाश में आया था।
आरोप हैं कि हमलावरों द्वारा अनुयायियांे को दौडा-दौड़ा कर बैल्टो से पीटा गया था। हमले में एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी थी। जिसको उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से चिकित्सकों ने उसकी गम्भीर हालत देखते हुए हॉयर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर दिया था। पीडितों के शिकायत पर थाना पथरी पुलिस ने कोई गम्भीरता नहीं दिखाने पर, अनुयायियों द्वारा एसएसपी के दरबार में दस्तक देकर तहरीर देकर शिकायत की थी। जिसपर एसएसपी के आदेश पर कार्यवाही की गयी।
थाना पथरी पुलिस के मुताबिक ओमकार पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम अलावलपुर लक्सर हरिद्वार ने तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि 25 जुलाई 25 की सुबह करीब 10.40 बजे थाना पथरी क्षेत्र में तीन महिलाओं समेत पांच लोग संत रामपाल की पुस्तक सेवा में थे। जब हम लोग ग्राम धारीवाल (बाण गंगा) के पास पहुंचे तभी अचानक गांव के 5-6 लोग जिनमें अजय पाल उर्फ बंटी पुत्र सोहन लाल, संगत सिंह पुत्र वीर सिंह, राज कुमार पुत्र वीर सिंह, अकिंत कुमार पुत्र बच्चन सिंह और सुक्कड पुत्र महेन्द्र निवासीगण ग्राम धारीवाला पथरी हरिद्वार वहां पर पहुंचे और उनके निशुल्क पुस्तक वितरण को जबरन रोकते हुए धमकाने लगे।
आरोप हैं कि जब विरोध किया तो उन लोगों ने हमारे साथ महिलाओं के साथ छेड़छाड करते हुए उनके साथ गलत व्यवहार शुरू कर दिया। आरोप हैं कि जब उनका विरोध किया गया तो उन लोगों ने गाली गलोच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। जब साथ के लोगों ने छुडाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उनके साथ भी गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर बेल्टों से पीटना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने धमकी दी कि तुम्हारे लोगों ने हिमांशु जोशी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया हैं, मुकदमें को वापस ले लो, वरना ऐसे ही पीटते रहोगें।
आरोप हैं कि हमलावरों ने उनको दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, हमले में कई लोग घायल हो गये। जिनमें एक महिला मौनी को गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिसको उपचार के लिए निजी हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसकी हालत को देखते हुए उपचार के लिए हॉयर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।