पुलिस वीडियों के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त में जुटी
अलग-अलग समुदाय से तालुक रखने वाले दोस्तो से अभद्रता
युवकों ने युवती के दोस्त के साथ मारपीट कर सिर मुंडवाया
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। अलग-अलग समुदाय से तालुक रखने वाले युवती समेत दो दोस्तों के साथ कुछ युवकों द्वारा की गयी अभद्रता और युवक से मारपीट व सिर मुंडवाने की घटना को एसएसपी ने गम्भीरता से लिया है। कप्तान के आदेश पर कोतवाली नगर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस वायरल वीडियों के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास में जुट गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियों में अलग-अलग समुदाय के युवती व उसके दोस्त को कुछ युवकों ने विष्णु घाट गंगा किनारे धुमते हुए पकड़ते हुए देखे जा रहे है। युवती के दोस्त के साथ युवकों द्वारा अभद्रता करते व गाली गलोच और मारपीट करते हुए वीडियों में साफ देखा जा रहा है। वीडियों में युवती अपने दोस्त को बचाने का प्रयास करते देखी जा रही है। लेकिन युवक पकड़े गये युवती के दोस्त के साथ मारपीट करते हुए उसको उस्तरे से सिर के बाल मुंडवाते भी देखा जा रहा है।
सोशल मीडिया में तेजी से वायरल वीडियों का संज्ञान लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने गम्भीरता दिखाई है। कप्तान ने मामले की पूरी जानकारी लेते हुए कोतवाली नगर पुलिस को तत्काल युवक के साथ की गयी अभद्रता व मारपीट और गाली गलोच करने वाले युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करने के आदेश दिये है। कप्तान के आदेश पर कोतवाली नगर पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस वायरल वीडियों के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त के प्रयास में जुट गयी है।
