कार स्टार्ट न होने पर ईको कार से घसीट कर की गयी थी चोरी
वारदात में सहारनपुर का एक आरोपी फरार, पुलिस तलाश मेें जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली नगर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर भीमगोडा क्षेत्र से चोरी हुई स्विफ्रट कार को बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्रतार किया है। जबकि उनका तीसरा साथी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने कार चोरी करने की वारदात में इस्तेमाल ईको कार भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक राकेन्द्र सिंह कठैत ने बताया कि बुधवार को सुंधाशु जलोटा पुत्र सुधीर कुमार जलोटा निवासी बाल्मिकी मन्दिर भीमगोडा खड़खड़ी हरिद्वार ने तहरीर देते हुए शिकायत की थी कि वह अपनी स्विफ्रट कार से 11 दिसम्बर की रात को दूधाधारी चौक में विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गया था। जहां से लौटने के बाद रात को उसने अपनी कार को बाल्मिकी मन्दिर के पास पार्क की थी। लेकिन जब अगले दिन देखा तो कार नदारत मिली। जिसकी काफी तलाश की गयी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए खड़खड़ी चौेकी प्रभारी विजेन्द्र सिंह कुंमाई के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास लगे करीब 20-25 सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए चोरों की शिनाख्त के प्रयास किये गये। वहीं पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद लेते हुए घटना वाली रात को मोबाइलों की लोकेशनों को टटोला गया। सर्विलांस में जो मोबाइल नम्बर की मौजूदगी वारदात की जगह मिली थी वह अम्बाला कैंट हरियाणा में मिली। पुलिस ने मुखबिरों का जाल बिछा कर चोरों को दबोचने के प्रयास तेज कर दिये। इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भीमगोडा क्षेत्र से चोरी हुई स्विफ्रट कार को दो लोग कब्बाडी को बेचने के लिए सहारनपुर ले जा रहे है। सूचना पर पुलिस ने मुखबिर के बताये गये स्थल पर छापा मार कर चोरी की कार को बरामद करते हुए दो आरोपियों को दबोच लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम प्रिंस उर्फ पप्पा पुत्र रामचरण निवासी तेली मण्डी बंगाली बस्ती सदर कैंट अम्बाला हरियाणा और अमन उर्फ गड्डी पुत्र सुभाष निवासी खटीक मण्डी ओरी चौधरी की मण्डी सदर कैंट अम्बाला हरियाणा बताते हुए खुलासा किया कि उन्होंने अपने तीसरे साथी साहिल निवासी सहारनपुर यूपी के साथ मिलकर कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया। तीनों ईको कार में सवार होकर बाल्मिकी मन्दिर भीमगोडा पर पहुंचे और उन्होंने कार स्टार्ट करने का प्रयास किया। लेकिन कार स्टार्ट नहीं हुई, तब उन्होंने कार को रस्सी से बांध् कर ईको कार की मदद से खींच कर अम्बाला ले गये। आज चोरी की गयी कार को सहारनपुर में कब्बाडी को बेचने के लिए ले जा रहे थे कि पकडे गये। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। पुलिस फरार तीसरे साथी की तलाश में जुटी है।

