
कार सवार आ रहे थे हरिद्वार, बहादराबाद क्षेत्र में हुई घटना
तीनों मृतक हरियाणा के रहने वाले, चालक की जान बची
पुुुुुुलिस के मुताबिक घटना स्थल पर साल भर में हो चुकी 13 दुर्घटनाए
दुर्घनाओं के लिए नेशनल हाईवे अथॉरिटी को माना जा रहा जिम्मेदार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र रविवार की देर रात तेज रफ्तार से हरिद्वार की ओर से आ रही आर्टिग कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। घटना इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि कार सवार चालक समेत दो गम्भीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए नजदीक के निजी हॉस्पिटल भिजवाया गया। हॉस्पिटल में उपचार के दौरान तीसरे युवक ने भी दम तोड़ दिया, जबकि चालक का उपचार जारी है।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर मृतकों समेत घायल के परिजनों को सूचित कर दिया, जोकि हरिद्वार पहुंच चुके है। पुलिस मृतकों के शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक घटना स्थल पर एक साल के भीतर एक दर्जन से अधिक दुर्घटनाए हो चुकी है। आरोप हैं कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी की लापरवाही से रघुनाथ मॉल के पीछे हाईवे दुर्घटना पांवट बन गया हैं, जहां पर प्रकाश की भी कोई व्यवस्था नहीं है।
बहादराबाद थाना एसओ ने बताया कि बीती रात करीब 11 बजेे सूचना मिली कि रघुनाथ मॉल के पीछे हाईवे पर आर्टिगा कार डिवाइडर से टकरा कर पलट गई है। सूचना पर पुलिस पुलिस मौके पर पहुंची और कार फंसे चार युवकों को बाहर निकाला गया। जिनमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि चालक समेत दो की सांसे चल रही थी। पुलिस ने तत्काल घायलों को उपचार के लिए नजदीकी निजी हॉस्पिटल भेजा गया। जहां पर एक ओर घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान हेमंत यादव पुत्र वीरेन्द्र सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी भार्गव मौहल्ला कुतुबपुर रेवाडी रामपुर हरिद्वार, रोहित पुत्र रमेश उम्र 29 वर्ष और दीपक पुत्र देवेन्द्र उम्र 23 वर्ष निवासीगण मौहल्ला अहिर चौपाल कुतुबपुर रेवाड़ी रामपुरा हरियाणा के रूप में हुई है। जबकि घायल कार का चालक की पहचान विनय कुमार पुत्र आनंद सैनी उम्र 25 वर्ष निवासी कुतुबपुर रेवाडी रामपुरा हरियाणा के तौर पर हुई है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल भेजते हुए उनके परिजनों को सूचित कर दिया है। सूचना पर मृतकों व घायल के परिजन हरिद्वार पहुंच चुके है। पुलिस मृतकों के पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई में जुट गई है।
एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि कार सवार हरियाणा से हरिद्वार आ रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना हैं कि कार की रफ्तार करीब डेढ सौ किलोमीटर की थी। जोकि चालक का संतुलन बिगड़ने के कारण डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। जिस स्थल पर दुर्घटना हुई हैं वह स्थल दुर्घटना पांवट बन गया है। जहां पर साल भर में एक दर्जन से अधिक दुर्घटनाएं हो चुकी है। जहां पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी की ओर से प्रकाश की कोई व्यवस्था तक नहीं की गई है। इस स्थल पर घोर अंधेरा बना रहता है। जिसके सम्बंध में कई बार थाना स्तर से नेशनल हाईवे अथॉरिटी से पत्राचार भी किया गया, लेकिन उसके बावजूद इस दिशा में कोई गम्भीरता नहीं दिखाई गई है। वहीं रधुनाथ मॉल के आसपास निवासियों का आरोप हैं कि नेशनल हाईवे अथॉरिटी की लापरवाही के कारण यात्रियों को दुर्घटना का शिकार होकर अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है।