04 दरोगाओं को पुलिस लाइन से थानों में दी तैनाती
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने गुरूवार की देर शाम को 08 दरोगाओं के कार्य क्षेत्र में परिवर्तन किया है। जिनमें 04 दरोगाओं को पुलिस लाइन से निकाल कर थानों में तैनाती दी गयी है। इस बात की जानकारी एसएसपी पीआरओ विपिन पाठक द्वारा जारी किये गये प्रेस नोट में दी गयी है।
उन्होंने बताया कि एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा 08 दरोगाओं के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। जिनमें उपनिरीक्षक भानू प्रताप को पुलिस लाइन से थाना कलियर, उपनिरीक्षक जयवीर रावत को पुलिस लाइन से कोतवाली मंगलौर, उपनिरीक्षक प्रशांत बहुगुणा को पुलिस लाइन से एसआईएस शाखा, उपनिरीक्षक रधुवीर रावत को पुलिस लाइन से कोतवाली मंगलौर, उपनिरीक्षक बारू सिंह चौहान को कोतवाली रूड़की से कोतवाली ज्वालापुर, उपनिरीक्षक मनोज रावत को कोतवाली रूड़की से थाना श्यामपुर, उपनिरीक्षक शशिभूषण जोशी को थाना श्यामपुर से कोतवाली रूड़की और उपनिरीक्षक बलवंत को थाना श्यामपुर से कोतवाली गंगनहर में तैनाती दी गयी है।
