
प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान पर डीएम को लिखा पत्र
पीडित परिवारों को आपदा प्रबंधन से राहत दिलाने की मांग
अनूप कुमार/अर्क शर्मा
हरिद्वार। नगर निगम की महापौर श्रीमती अनिता शर्मा ने जिलाधिकारी हरिद्वार से मानसून काल में अत्यधिक वर्षा होने के कारण प्राकृतिक आपदा में हुए नुकसान की क्षतिपूर्ति दिलाये जाने की मांग की है। जिलाधिकारी को भेजे पत्र में महापौर श्रीमती अनिता शर्मा ने जिलाधिकारी को अवगत कराते हुए लिखा है कि मानसून काल में नगर निगम, हरिद्वार सीमान्तर्गत ब्रहमपुरी, भीमगोडा, खडखडी, लाटोवाली, सन्देश नगर, कृष्णानगर, श्यामनगर, लोघामण्डी आदि विभिन्न क्षेत्रों में अत्यधिक वर्षा होने के कारण पहाड़ी से मलबा आने व जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने से लोगों के घरों व दुकानों में रखा घरेलु सामान व इलैक्ट्रोनिक उपकरण आदि खराब हो गये है। जिससे जनसामान्य को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है। इसलिए मानसून काल में हुई इस प्राकृतिक आपदा में जनसामान्य को हुए नुकसान के आंकलन व क्षतिपूर्ति प्रदान किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करें, जिससे प्रभावित लोगों को राहत मिल सके।
महापौर श्रीमती अनिता शर्मा ने आपदा से प्रभावित स्थलों पर पहुंचकर पीडित लोगों से उनकी समस्याओं को जाना और उनको हुए नुकसान दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास करने का भरोसा दिलाया है। पीडित परिवारों ने महापौर से मूसलाधार बरसात में जो परेशानियां उनके द्वारा झेली गयी हैं उसको साझा करते हुए उनकी मदद करते हुए नुकसान को दिलाने की मांग की है। जिसपर महापौर ने पीडित परिवारों से कहा कि वह उनके साथ दिन रात खड़ी है। उनके द्वारा जो भी सम्भव होगा उसको पूरा करने का प्रयास करेगी। साथ ही पीडित परिवारों को डीएम को लिखे गये पत्र की भी जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने डीएम से अनुरोध किया हैं कि जिन-जिन जगहों पर मूसलाधार बरसात के कारण नुकसान हुआ है। उन पीडितों को आपदा प्रबंधन से राहत दिलाने की मांग की गयी है। उनको पूरा विश्वास हैं कि डीएम इस दिशा में ठोस कार्रवाई करते हुए पीडितों को आपदा प्रबंधन से राहत दिलाने का काम करेगें।