
व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा ज्ञापन
लीना बनोधा
हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला हरिद्वार की इकाई ने भारत उद्योग व्यापार मंडल संपूर्ण भारत एवं प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड के पदाधिकारियों के निर्देश पर गुरुवार को जिलाध्यक्ष सुरेश गुलाटी एवं जिला महामंत्री संजीव नैयर के नेतृत्व में हरिद्वार शहर व्यापार मंडल के अध्यक्ष कमल बृजवासी, कनखल व्यापार मंडल के अध्यक्ष विक्की शर्मा, ज्वालापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विपिन गुप्ता अपने अपने आप सभी साथियों के साथ जीएसटी में हो रहे संशोधन और कठिनाइयों के संदर्भ में सिटी मजिस्ट्रेट से मिलकर के वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सम्बोधित एक ज्ञापन सौपा। इस मौके पर मुख्य रुप से संजय गोयल, प्रदीप कालरा राजीव पाराशर, विपिन गुप्ता, विकी तनेजा, अंकित गोयल, संदीप शर्मा, सुमित श्रीकुंज, राकेश खन्ना, महेंद्र अरोड़ा, अनिल पुरी, संदीप कपूर, सुरेंद्र जैन, अनुज तोमर, राहुल शर्मा, अरुण राघव, गोपाल तलवार, विक्की आडवाणी, संजय अरोड़ा, अरोड़ा आदि व्यापारी शामिल रहे।