
पुलिस ने आरोपी बस चालक कोे किया गिरफ्रतार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। बाइक सवार एक युवक को रोड़वेज की बस ने कुचल दिया। घटना में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और बस चालक को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भेज दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सनाउल्लाह पुत्र साबिर उम्र करीब 25 वर्ष निवासी मरगूबपुर दीदाहेड़ी बहादराबाद हरिद्वार बाइक से बहादराबाद स्थित अपनी वेल्डिंग की दुकान से घर की ओर जा रहा था। बताया जा रहा हैं कि जब बाइक सवार पंताजलि योगपीठ और बढेड़ी के बीच पहुंचा इसी दौरान पीछे से आ रही रोड़वेज की बस ने कुचल दिया। घटना में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और आसपास के लोगों से घटना की जानकारी लेते हुए बस चालक को गिरफ्रतार कर लिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजकर घटना की सूचना मृतक के परिजनों को भेज दी है। बहादरबाद एसओ राजीव उनियाल के अनुसार बाइक सवार युवक को पीछे से तेज रफ्रतार से आ रही रोड़वेज की बस ने कुचल दिया। घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भेज दी। पुलिस ने आरोपी बस चालक को गिरफ्रतार कर लिया।