
दशहरा मेले के लिए बर्गर बनाने के काम में जुटे थे तीनों
झुलसे युवक ठेलियों पर बर्गर बेचने का करते हैं कारोबार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दशहरे के लिए बर्गर बनाने की तैयारी करते वक्त गैस सिलेण्डर में आग लगने से तीन युवक बुरी तरह झुलस गये। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर उनकी हालत देखते हुए उनको हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया गया है। झुलसे युवकों में एक युवक की हालत गम्भीर बतायी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर को तीन युवक नन्नू पुत्र कलला उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम ताडी मउ, कल्लू पुत्र सिपाईदार उम्र करीब 20 वर्ष निवासी उपरोक्त और मुकेश पुत्र बाउली उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम रूपाकली चित्रकूट हाल निवासीगण मौहल्ला पांवधेाई ज्वालापुर ठेलियों पर बर्गर बेचने का कारोबार करते हैं आज दशहरा होने के कारण दशहरा मेले के लिए घर बर्गर बनाने की तैयारी कर रहे थे कि अचानक सिलेण्डर में आग लग गयी। जिसने तीनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा हैं कि तीनों युवक अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर की दौड़े, जिसको देखकर मौहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी। लोगों ने किसी तरह युवकों के शरीर में लगी आग को बुझाया। बताया जा रहा हैं कि एक युवक को अपनी जान बचाने के लिए कोतवाली ज्वालापुर जा पहुंचा और बचाओ बचाओ कहते हुए वहीं पर गिर पड़ा। घटना को देखकर थाने में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने झुलसे युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। और घटना की जानकारी लेने पर पुलिस को मामले की सही जानकारी लगी। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने युवकों की हालत को देखते हुए उनको हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा हैं कि झुलसे युवकों में एक युवक कल्लू की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया जा रहा हैं कि युवक जिस मकान में किराये पर रहते हैं वह माया नाम की महिला का है। जोकि स्वयं बहादराबाद जट में रहती हैं और उसके मौहल्ला पांवधोई ज्वालापुर में दो मकान है। जहां पर किरायेदार को ठहराती है। झुलसे युवक करीब ढाई साल से वहां पर किराये पर रह कर ठेलियों पर बर्गर बेचने का कारोबार करते है। पुलिस ने मकान मालकिन को मामले की जानकारी देते हुए थाने बुलाया गया है। कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई विकास भारद्वाज के अनुसार दशहरा मेले के लिए घर में बर्गर बनाने की तैयारी के दौरान गैस सिलेण्डर में आग लगने से तीन युवक झुलस गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनकी हालत देखते हुए हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जिनमें एक युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है।
झुलसे युवक ठेलियों पर बर्गर बेचने का करते हैं कारोबार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। दशहरे के लिए बर्गर बनाने की तैयारी करते वक्त गैस सिलेण्डर में आग लगने से तीन युवक बुरी तरह झुलस गये। जिसकी जानकारी लगते ही पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर उनकी हालत देखते हुए उनको हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया गया है। झुलसे युवकों में एक युवक की हालत गम्भीर बतायी जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर को तीन युवक नन्नू पुत्र कलला उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम ताडी मउ, कल्लू पुत्र सिपाईदार उम्र करीब 20 वर्ष निवासी उपरोक्त और मुकेश पुत्र बाउली उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम रूपाकली चित्रकूट हाल निवासीगण मौहल्ला पांवधेाई ज्वालापुर ठेलियों पर बर्गर बेचने का कारोबार करते हैं आज दशहरा होने के कारण दशहरा मेले के लिए घर बर्गर बनाने की तैयारी कर रहे थे कि अचानक सिलेण्डर में आग लग गयी। जिसने तीनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा हैं कि तीनों युवक अपनी जान बचाने के लिए घर से बाहर की दौड़े, जिसको देखकर मौहल्ले में अफरा-तफरी मच गयी। लोगों ने किसी तरह युवकों के शरीर में लगी आग को बुझाया। बताया जा रहा हैं कि एक युवक को अपनी जान बचाने के लिए कोतवाली ज्वालापुर जा पहुंचा और बचाओ बचाओ कहते हुए वहीं पर गिर पड़ा। घटना को देखकर थाने में हड़कम्प मच गया। पुलिस ने झुलसे युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। और घटना की जानकारी लेने पर पुलिस को मामले की सही जानकारी लगी। जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने युवकों की हालत को देखते हुए उनको हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा हैं कि झुलसे युवकों में एक युवक कल्लू की हालत चिंताजनक बनी हुई है। बताया जा रहा हैं कि युवक जिस मकान में किराये पर रहते हैं वह माया नाम की महिला का है। जोकि स्वयं बहादराबाद जट में रहती हैं और उसके मौहल्ला पांवधोई ज्वालापुर में दो मकान है। जहां पर किरायेदार को ठहराती है। झुलसे युवक करीब ढाई साल से वहां पर किराये पर रह कर ठेलियों पर बर्गर बेचने का कारोबार करते है। पुलिस ने मकान मालकिन को मामले की जानकारी देते हुए थाने बुलाया गया है। कोतवाली ज्वालापुर एसएसआई विकास भारद्वाज के अनुसार दशहरा मेले के लिए घर में बर्गर बनाने की तैयारी के दौरान गैस सिलेण्डर में आग लगने से तीन युवक झुलस गये। जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पर उनकी हालत देखते हुए हाॅयर सेंटर रेफर कर दिया गया है। जिनमें एक युवक की हालत गम्भीर बनी हुई है।