
किसान के दोनों हाथ काट कर शव जलाने का किया प्रयास
परिजनों की तलाश के दौरान शव अर्धजलि हालत में खेत में मिला
सूचना पर एसएसपी, एसपी क्राइम समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे
हत्यारोपी बाप-बेटे गांव छोड़ कर भागे, पुलिस छापेमारी में जुटी
आरोपः 2-3 साल पूर्व भी किया था बाप-बेटों ने किसान पर जानलेवा हमला
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। जमीनी विवाद को छोटे भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर बड़े भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दोनों हाथ काट कर शव जलाने के प्रयास का सनसनी खेज मामला सामने आया है। बहादरबाद थाना क्षेत्र में हुई घटना से गांव में सनसनी फैल गई। सूचना पर बहादरबाद थाना प्रभारी समेत पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पुलिस आलाधिकारियों को घटना से अवगत कराया। सूचना एसएसपी, एसपी क्राइम समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने पीडित परिवार से घटना की जानकारी ली।
बताया जा रहा हैं कि मृतका के बेटे ने जमीनी विवाद के चलते पिता की हत्या का शक अपने चाचा और उसके दोनों बेटों पर जाहिर किया है। एसएसपी ने अधीनस्थों को तत्काल हत्यारोंपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिये है। पुलिस ने मृतक किसान के बेटे की तहरीर पर चाचा समेत उसके दोनों बेटों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक आरोपी गांव छोड़ कर फरार हो गये।
बहादराबाद थाना एसओ अनिल चौहान ने बताया कि बीती रात सूचना मिली कि बेगमपुर के समीप खेत में किसान की हत्या कर उसके दोनों हाथ काट कर शव को जलाने का प्रयास किया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर दोनों हाथ कटे और अर्धजलि हालत में किसान के शव को बरामद किया। पुलिस ने हत्या की जानकारी आलाधिकारियों को दी। सूचना पर एसएसपी अजय सिंह, एसपी क्राइम श्रीमती रेखा यादव समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मृतक की पहचान राजपाल पुत्र स्व. अतरू सिंह उम्र 70 वर्ष निवासी ग्राम खेलड़ी बहादराबाद हरिद्वार के रूप में हुई।
एसएसपी ने पीडित के बेटे मांेटी से घटना की जानकारी ली। मृतक के बेटे ने पिता की हत्या का आरोप अपने चाचा व उसके दोनों बेटों पर लगाया है। एसएसपी ने अधीनस्थों को तत्काल हत्यारोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के निर्देश दिये। मृतक के बेटे मोंटी पुत्र राजपाल ने तहरीर देकर शिकायत की हैं कि उसके पिता रोजना की तरह सोमवार की सुबह घर से खेत पर काम के लिए निकले थे। लेकिन शाम तक वापस ना लौटने पर उनके मोबाइल पर सम्पर्क करने का प्रयास किया, उनके मोबाइल पर घंटी जाती रही, लेकिन फोन नहीं उठा। जब पिता की तलाश की गयी तो उसके बेटे वंश को पिता का शव बेगमपुर के पास खेत में दोनों हाथ कटे और अर्धजलि हालत में मिला।
पीडित ने तहरीर में पिता की हत्या का शक अपने चाचा बाल सिंह और उसके दोनों बेटों कपिल व संदेश निवासीगण ग्राम खेलड़ी बहादराबाद हरिद्वार पर जाहिर किया है। पिता का जमीन को लेकर लम्बे समय से उसके चाचा बाल सिंह से विवाद चल रहा है। आरोप लगाया कि 2-3 साल पहले भी उसके चाचा बाल सिंह ने उसके पिता पर जानलेवा हमला किया था। जिसके सम्बंध थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया था। पीडित ने पिता की हत्या का आरोपी चाचा व उसके दोनों बेटों पर लगाया है।
पुलिस ने बेटे की तहरीर पर हत्यारोपी चाचा बाल सिंह व उसके दोनों बेटो कपिल और संदेश पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। घटना के बाद हत्यारोपी बाप-बेटे गांव छोड़ कर फरार हो गये। जिनकी तलाश में पुलिस टीम उनके सम्भावित ठिकानों पर छापेमारी करने में जुटी है।