
ज्वालापुर पुलिस घटना की जांच में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की देर रात मोबाइल की दुकान में चोरों ने सेंधमारी कर लाखों के मोबाइल ले उड़े। घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। पीडित व्यापारी ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरें में नजर आ रहे चोरों की शिनाख्त के प्रयास करते हुए उनकी तलाश में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्वालापुर कोतवाली अंतर्गत सराय स्थित पलक कम्युनिकेशन मोबाइल फोन की दुकान पर मंगलवार की देर रात चोरों ने सेंधमारी कर दुकान के अंदर रखें लाखों रुपए के कीमती मोबाइल फोन ले उडे। घटना की जानकारी सुबह लगते ही क्षेत्रा में हड़कम्प मच गया। चोरी की घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया। सीसीटीवी फुटेज में एक चोर पिटठू बैग टांग कर दुकान का शटर तोड़ने का प्रयास कर रहा है और दूसरा चोर कुछ दूरी पर खड़ा होकर निगरानी करता नजर आ रहा है।
सीसीटीवी फुटेज के अनुसार घटना रात्रि 2 बजे की है, दुकान का शटर नहीं टूटने पर चोरों ने पीछे की तरफ दीवार में सेंधमारी कर दुकान के अंदर घुसकर कीमती मोबाइल पफोनों पर हाथ साफ कर चलते बने। पीडित व्यापारी की ओर से घटना के सम्बंध् में तहरीर देकर शिकायत की गयी है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक महेश जोशी ने बताया कि मोबाइल की दुकान में चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।