
लड़कों के झांसे में आकर संत उनको छोड़ने बस अड्डे तक पहुंचे
कोतवाली नगर में संत ने काया मुकदमा, पुलिस जांच में जुटी
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। संत को झांसा में लेकर तीन लड़के नकली नोटो का बंडल थमाकर उनके पहने हुए लाखों के जेवरात लेे उड़े। धोखाधड़ी का अहसास संत को उस वक्त हुआ जब बंडल को खोल कर देखा तो उसमें नोटों की जगह कागज के टुकड़े निकले। बताया जा रहा हैं कि संत नोटों के लालच में अपनी कार ज्वालापुर में खड़ी कर लड़कों को बस अड्डे तक छोड़ने के लिए ई रिक्शा से बस अड्डे तक पहुंचे। बस अड्डे के बाहर से ही लड़के संत को गच्चा देकर फरार होने में कामयाब रहे। संत ने घटना की शिकायत कोतवाली नगर में दर्ज करायी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
कोतवाली नगर एसएसआई मनोहर सिंह ने बताया कि संत श्यामदास शिष्य ओमकार मुनी निवासी उदासीन आश्रम दक्ष रोड कनखल ने तहरीर देकर शिकायत की है। संत ने बताया कि वह कार से ज्वालापुर स्थित हार्टवेयर की दुकान पर समान खरीदने के लिए गये थे। जहां पर उनको तीन लड़के मिले, जिन्होंने उनको कहा कि उनके मालिक ने उनको वेतन नहीं दिया। जिसकारण उन्होंने अपने मालिक के यहां चोरी की है। लड़कों ने उसको नोटो का बंडल दिखाया, जिसमें पांच सौ की गड्डी नजर आयी।
लड़कों ने नोटों के बदले उनके द्वारा पहने गये सोने के जेवरात देने को कहा। जिसपर संत उनके झांसे मेें आ गये, लड़कों ने उनको बातों में लगाकर वह पैदल ही हार्डवेयर की दुकान से कुछ दूरी तक पैदल आये। और उनको दिखाया गया नोटो का बंडल थमा दिया जिसके बदले उन्होंने उनकी सोने की चेन, अगूंठी और सोने का कड़ा ले लिया। लड़कों ने उनसे बस अड्डे तक छोड़ने का अनुरोध् किया तो वह उनको छोड़ने के लिए ई रिक्शा से बस अड्डे आये। जहां पर तीनों लड़के उनको गच्चा देकर फरार हो गये।
जब संत ने बंडल को खोला तो उसमें केवल एक पांच सौ का नोट लगा हुआ था बाकि गड्डी में कागज लगे हुए थे। जिससे बाद संत को अहसास हो गया कि लड़कों ने उनसे धोखाधड़ी कर उसके लाखों के जेवरात ले उड़े है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तीनों अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा हैं कि पुलिस ने बस अड्डे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया तो संत तीनों लड़कों के साथ नजर आ रहे है और उनको रेहड़ी पर खाना भी खिलाया है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रहे तीनों लड़कों की तस्वीर निकाल कर उनकी तलाश में जुटी है।