
■एक युवती पौडी गढ़वाल से तो दूसरी दिल्ली रोहणी सिटी में मिली
■दोनों परिजनों ने जताया पुलिस प्रशासन का आभार
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों से परिजनों से नाराज होकर घर से बिना बताये निकली दो युवतियों को पुलिस ने काफी मशकत के बाद ढूढ निकाला। जिनमें एक युवती को जनपद पौड़ी गढवाल और दूसरी को दिल्ली रोहणी सिटी से बरामद किया है। दोनों युवतियों के सकुशल बरामदगी होने पर परिजनों ने खुशी हैं और पुलिस प्रशासन का आभार जताया है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति ने 07 फनरवरी को तहरीर देकर कहा था कि उसकी 19 वर्षीय बेटी किसी बात को लेकर परिजनों से नाराज होकर घर से बिना बताये कही चली गयी है। जिसकी काफी तलाश किया, लेकिन उसको कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने तहरीर पर लापता युवती की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने लापता युवती को सूचना पर रविवार को पौडी गढवाल से सकुशल बरामद कर लिया।
वहीं कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत निवासी दूसरे व्यक्ति ने 10 फरवरी को तहरीर देकर कहा था कि उसकी 24 वर्षीय बेटी घर से नाराज होकर बिना बताये कही चली गयी है। जिसकी काफी तलाश की, मगर कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस ने युवती की गुमशुदगी दर्ज करते हुए तलाश शुरू कर दी। युवती के यूपी के जनपद हरदोई में होने की सम्भावना को देखते हुए पुलिस टीम वहां पर पहुंची, लेकिन युवती वहां पर नहीं मिली। इसी दौरान पुलिस टीम ने सूचना पर रविवार को युवती को दिल्ली रोहणी सिटी से सकुशल बरामद कर लिया। युवती के सकुशल बरामद होने की सूचना मिलते ही परिवार में खुशी का माहौल है। पुलिस ने दोनों युवतियों को उनके परिजनों के सुपूर्द कर दिया। दोनों युवतियों के परिजनों ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया है।