
पुलिस छात्राओं को हरिद्वार लेकर पहुंची, लोगों ने जताया आभार
परिजनों की डांट से नाराज होकर गई थी दोनों नाबालिक छात्राएं
मुकेश वर्मा
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने लापता दोनों नाबालिक छात्रों को जीआरपी बरेली की मदद से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने बरेली पहुंचकर छात्राओं को अपने संरक्षण में लेकर हरिद्वार लेकर पहुंची। दोनों छात्राओं के सकुशल बरामद हो जाने पर परिजनों समेत क्षेत्र के लोगों ने पुलिस का आभार जताया है। बताया जा रहा हैं कि दोनों छात्राए परिजनों की डांट से नाराज होकर घर से स्कूल जाते वक्त चली गई थी। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर दोनों छात्राओं के अपहरण का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि 21 अगस्त 23 को कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र निवासी एक महिला ने तहरीर देकर शिकायत की थी कि घर से माता वैष्णो देवी स्कूल गई थी, लेकिन दोनों छात्राएं स्कूल से वापस घर नहीं लौटी। जिनकी काफी तलाश की गई तो उनका कोई सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने दोनों नाबालिक छात्राओं के लापता होने की घटना को गम्भीरता से लेते हुए अपहरण का मुकदमा दर्ज करते हुए आलाधिकारियों को अवगत कराया गया।
एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर लापता छात्राओं की तलाश के लिए कई पुलिस टीम गठित करते हुए तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने परिजनों व स्कूल पहुंचकर लापता छात्राओं के सहपाठियों से विस्तृत जानकारी जुटाई।
उन्होंने बताया कि वहीं पुलिस टीम ने घर से स्कूल के बीच दर्जनों सीसीटीवी फूटेज को खंगालाते हुए तलाश जारी रखी। पुलिस ने लापता दोनों छात्राओं की पूरी डिटेल सभी थाना-चौकियों को प्रेषित करते हुए जानकारी मिलने पर सूचना देने को कहा गया। पुलिस टीम छात्राओं की तलाश में जुटी थी कि इसी दौरान जीआरपी बरेली यूपी से लापता हुई दोनों छात्राओं के सकुशल बरामद होने की सुखद सूचना मिली।
एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने इस जानकारी को आलाधिकारियों समेत छात्राओं के परिजनों को अवगत कराया गया। पुलिस टीम छात्राओं के मिलने के बाद उनके परिजनांे के साथ बरेली रेलवे स्टेशन पहुंची और दोनों छात्राओं को अपनी सुपूर्दी में लेकर हरिद्वार पहुंची। दोनों छात्राओं ने परिजनों की डांट से नाराज होकर घर छोड़ कर जाने की गलती को स्वीकार किया है। दोनों छात्राओं के सकुशल बरामद होने पर परिजनों समेत क्षेत्र के लोगों ने पुलिस का आभार जताया है।