ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार कर रहा शिविर का आयोजन
200 से अधिक रक्तदान दाताओ का हुआ रजिस्ट्रेशन
लीना बनौधा
हरिद्वार। रक्तदान शिविर पूरी तरह से खान साहब को समर्पित रहेगा, शिविर में सभी का रेजिस्ट्रेशन पहले से किया जा रहा है। कोरोना महामारी के चलते किसी भी तरह से कोविड़ 19 की गाइडलाइन का उल्लंघन न हो उसका विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है। रक्तदान शिविर 30आ मई को सुबह 9 बजे से 3 बजे तक होटल वैभव ग्रैंड, निकट अवदूत मंडल आश्रम हरिद्वार में लगाया जाएगा। खान साहब का 23 मई को निधन हो गया था जिसके चलते हरिद्वार में स्वास्थ्य विभाग में व ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार में शौक की लहर दौड़ गयी। निधन के पश्चात ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार ने यह निर्णय लिया था कि हरिद्वार में रक्तक्रान्ति के जनक डॉ शहनवाज खान साहब को रक्तदान शिविर आयोजित कर अधिक से अधिक रक्तदान करा कर श्रधांजलि दी जाए। जिसके लिए ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार ने अब तो 200 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन कर लिये है ओर गिनती अभी भी जारी है।ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार ने यह संकल्प लिया है कि प्रत्येक वर्ष उनको श्रधांजलि देने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा।
