
ब्लड के अभाव की पूर्ति के लिए लोग आगे आये
मुकेश वर्मा/ लीना बनौधा
हरिद्वार। ब्लड़ वालंटियर्स हरिद्वार के अपील पर ब्लड बैंक हरिद्वार में हरिद्वार के वालंटियर्स द्वारा रक्तदान किया गया। विश्व में कोरोना महामारी के चलते ब्लड बैंको में ब्लड का अभाव हो रहा है। जिस पर ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार रात दिन एक करकर ब्लड बैंक मे ब्लड की कमी को कम करने के लिए निरन्त प्रयास कर रहे हैं। जिससे ब्लड बैंक में ब्लड अभाव के कारण किसी मरीज की जान न जाये। यूनियन हेल्थ मिनिस्टर डाॅ. हर्ष वर्धन द्वारा भी ब्लड बैंक में हो रहे ब्लड के अभाव के लिए जहाँ भी संभव हो और जैसे भी हो रक्तदान करे और कराये, ताकि थैलेसीमिया वाले मरीजों को व अन्य मरीजो को समय समय पर ब्लड मिल सके और उनकी जान बचाई जा सके। ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार व ब्लड बैंक हरिद्वार रक्तदान करने वाले हर रक्तदाता का आभार प्रकट करता है, सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता है। ब्लड बैंक हरिद्वार से प्रभारी डाॅ. रविन्द्र चौहान, महावीर चौहान, रैना नैयर, राखी जितवान, दिनेश लखेड़ा, अकलीम, रजनी, आदि का विशेष योगदान रहा। कोविड़19 के चलते ब्लड बैंक में सोशल डिस्टनसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है जिससे किसी भी प्रकार से सरकार के किसी भी नियम का उल्लंघन न हो। ब्लड वाॅलिंटियर्स हरिद्वार के संस्थापक सदस्य अनिल अरोड़ा ने बताया कि हरिद्वार व हर जगह ब्लड बैंक में ब्लड का अभाव हो रहा है। जिसके लिए हम सबको मिल कर रक्तदान कर समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाना चाहिये। जिससे ब्लड बैंक में ब्लड के अभाव के कारण किसी भी मरीज की जान न जा सके। वही टीम के अन्य सदस्य शेखर सतीजा, विशाल अनेजा, मनीष लखानी, अशोक कालरा, विशाल ननकानी, मयंक छाबरा, अंकित नेगी, विक्रम गुलाटी, लक्ष्य नारंग आदि ने सभी स्वस्थ्य व्यक्तिओ से रक्तदान करने की अपील की है। उन्होंने यह भी बताया कि अगर कोई व्यक्ति लाॅकडाउन मे रक्तदान करना चाहता है, तो कृपया कर हमे बताये, ब्लड बैंक की तरफ से उन्हें स्पेशल पास प्रोवाइड कराये जायेगे। जिनसे उन्हें घर से ब्लड बैंक तक आने या जाने में कोई दिक्कत नही होगी। रक्त दानदाताओं में उत्तराखंड पुलिस के संजीव राणा, हर्षुल शर्मा, गगनदीप सिंह, सावन लखेड़ा, सिद्धू बंसल, विपिन कुमार, रोहित, नीरज सिंह, सत्यमूर्ति, संदीप, शिवम, राजीव, मनोज, मनमहेंद्र आदि ने रक्तदान कर समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाया।